राजापाकर : बेटी की शादी समारोह में नागपुर गये एक गृहस्वामी को चोरों ने निशाना बनाते हुए दस लाख के जेवरात सहित लाखों रुपये के समान चुरा कर फरार हो गये. घटना बीती रात वारंटी ओपी क्षेत्र निवासी नवल मिश्रा के पुत्र दीपक मिश्रा के घर में हुई. चोरों ने लगभग 10 लाख के आभूषण सहित अन्य सामान की चोरी कर लिया. जानकारी के अनुसार वारंटी ओपी थाना क्षेत्र के लोमा ग्राम निवासी दीपक मिश्रा अपनी बच्ची की शादी में नागपुर गये हुए हैं. पिछले 20 अप्रैल को उनकी बच्ची की शादी नागपुर में हुई थी.
वे पूरे परिवार नागपुर गये हुए हैं. स्थानीय ग्रामीण मुकुल बैठा को घर रखवाली के लिए छोड़ गये थे. मुकुल बैठा के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि वह प्रतिदिन घर पर सोता था, लेकिन घटना की रात को घर पर नहीं सोया. उसी रात शनिवार को घर में भीषण चोरी हो गयी. ग्रामीणों की सूचना पर वारंटी ओपी प्रभारी मनोज कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मुकुल बैठा से भी पूछताछ की गयी, लेकिन वह अपने को इस घटना में शामिल होने से इनकार किया. ग्रामीणों का शक मुकुल बैठा पर है.