मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर जंकशन का लाइन नंबर दो शुक्रवार को रातभर ब्लॉक रहा. इससे मोतिहारी से आनेवाली पैसेंजर ट्रेन 55212 कपरपुरा में दो घंटे तक खड़ी रही. वहीं आधा दर्जन मालगाड़ी को रात्रि में जहां-तहां रोक कर रखा गया. शुक्रवार की शाम सात बजे अचानक इंजीनियरिंग विभाग अत्यधिक गरमी के कारण ट्रैक को अनफिट बताते हुए मेंटेनेंस को लेकर परिचालन विभाग को लाइन को ब्लॉक करने को कहा, लेकिन परिचालन विभाग ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि चार नंबर लाइन का एप्रॅन बदला जा रहा है.
इस परिस्थिति में अचानक दो नंबर को ब्लॉक नहीं दिया जा सकता है. ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो जायेगा. इस मुद्दे पर दोनों विभाग के अधिकारियों के बीच एक से डेढ़ घंटे तक जिच होती रही. मौखिक विवाद लिखित तक में पहुंच गया. बाद में मामला जब सोनपुर मंडल के अधिकारियों तक पहुंचा. इसके बाद रात के पौने नौ बजे से शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे तक लाइन को ब्लॉक रखा गया.