खिजरसराय : नवडीहा मैदान में वीर चौहरमल जयंती समारोह के अवसर पर दोगोला चैता प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने किया. सोमवार की रात कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद श्री मांझी ने कहा कि महापुरुषों की जयंती मनाना अच्छी बात है. इससे सामाजिक समरसता आती है. लेकिन, इन महापुरुषों के गुणों को अपने ह्रदय में उतार कर निजी जीवन में प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बताये मार्गों पर चलना चाहिए. आज के युग में लोग बड़ों का आदर सम्मानपूर्वक नहीं करते हैं. वह जब छात्र थे, तो अभिभावक को सम्मान देते थे और उनके आशीर्वाद से गरीब का बेटा आज यहां है.
बाबा चौहरमल ने भी गरीबों को उठाने का काम किया था. वहीं, अतरी विधायक कुंती देवी ने कार्यक्रम के आयोजकों को धन्यवाद दिया. इसके बाद दोगोला प्रतियोगिता में रणधीर गिरी और गुड्डू हलचल के बीच मुकाबला हुआ. इस बीच, जीतनराम मांझी के चले जाने के बाद मंच टूट गया. हालांकि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. मौके पर लोजपा जिला महासचिव धर्मेंद्र पासवान, राजनंदन दास, वीरेंद्र यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.