पिस्तौल दिखा ट्रैक्टर चालक से 10 हजार लूटे
Advertisement
बसैठागढ़ चकबाजो मार्ग पर हुई घटना
पिस्तौल दिखा ट्रैक्टर चालक से 10 हजार लूटे सरैया : बसैठागढ़ चकबाजो मार्ग पर सोमवार की देर रात गेहूं दौनी कर लौट रहे ट्रैक्टर चालक से तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर नगदी लूट ली. विरोध करने पर ट्रैक्टर चालक गोसाई छपरा निवासी गरीबनाथ सहनी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. शोरगुल होने पर […]
सरैया : बसैठागढ़ चकबाजो मार्ग पर सोमवार की देर रात गेहूं दौनी कर लौट रहे ट्रैक्टर चालक से तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर नगदी लूट ली. विरोध करने पर ट्रैक्टर चालक गोसाई छपरा निवासी गरीबनाथ सहनी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. शोरगुल होने पर ग्रामीणों को आते देख अपराधी चकवाजो गांव की ओर भाग गये. घायल ड्राइवर को ग्रामीण व परिजन सरैया पीएचसी ले गये. चालक गरीबनाथ सहनी ने इस संबंध में सरैया थाने में आवेदन दिया है. आवेदन में ड्राइवर ने अपराधियों को पहचानने की बात कही है. हालांकि सरैया पुलिस अनुसंधान बाधित होने को लेकर इसे बताने से परहेज कर रही है.
मोतीपुर में बाइक लूटी : मोतीपुर. पारू व कथैया थाना क्षेत्र के बॉर्डर इलाके के हरदी कब्रिस्तान के समीप मंगलवार की देर रात हथियार से लैस चार अपराधियों ने पारू थाना क्षेत्र के तिलबिस्टा निवासी शिक्षक अफजल बहाव से उनकी स्प्लेंडर आइ स्मार्ट बाइक लूट ली. विरोध करने पर अपराधियों ने उनको पीटकर जख्मी कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी पारू की तरफ भाग निकले. मौके पर पहुंची कथैया व पारू पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि शिक्षक कथैया थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव में न्याेता करने जा रहे थे. जैसे ही हरदी कब्रिस्तान के पास पहुंचे, दो पल्सर पर सवार चार हथियार बंद अपराधियों ने पीछा कर घेर लिया.
पिस्तौल सटाकर उनकी बाइक छीन ली. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बेखौफ होकर हथियार लहराते हुए पारू की तरफ भाग निकले. जानकारी हो कि घटना स्थल के समीप विगत 15 दिनों पूर्व बाइक लूट कर भाग रहे अपराधियों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर एक अपराधी देवरिया निवासी पवन कुमार की मौत हो गयी थी. जबकि सुनील कुमार शर्मा गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था. आये दिन उक्त क्षेत्र मेें हो रही आपराधिक घटनाओं से राहगीरों में दहशत का माहौल है. कथैया थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने घटना स्थल को पारू क्षेत्र में बताया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement