मुजफ्फरपुर : नगर थाना के चंदवारा मुकरी में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में की भीड़ गये. इस घटना में महिलाएं सहित चार लोग घायल हुए है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. दोनों पक्ष एक-दूसरे पर छेड़खानी,दुर्व्यवहार,मारपीट व लूटपाट का आरोप लगाया है. पुलिस उनके आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन कर रही है. शनिवार को चंदवारा मुकरी मुहल्ले में फरजाना बानों और तुफैल अहमद के परिवार के बीच जमीनी विवाद को लेकर तनातनी हो गयी. वाद-विवाद के क्रम में ही मारपीट शुरू हो गया.
मारपीट में दोनों पक्ष के चार लोग घायल भी हो गये. सदर अस्पताल में इलाज के बाद दोनों पक्ष थाने पर पहुंच लिखित शिकायत दर्ज करायी है. एक पक्ष की फरजाना बानों पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि शनिवार के 12 बजे दिन में वह बाजार गयी हुई थी. घर में बेटी को अकेली देख तुफैल अहमद का पुत्र अकीब घर में घुस उसके साथ दुर्व्यवहार करने लगा.
विरोध करने पर मारपीट भी की. शिकायत करने पर अकीब, उसके पिता तुफैल सहित परिवार के अन्य लोग उसके दरवाजे पर पहुंच मारपीट कर मां-बेटी को घायल कर दिया और गले से चेन के साथ ही दस हजार रुपये भी लूट लिये. वहीं दूसरे पक्ष के तुफैल अहमद इस मामले को भूमि विवाद बताते हुए कहते हैं कि जमीनी विवाद को लेकर फरजाना हंगामा कर रही थी.