सरैया : सरैया थाने व एसडीपीओ कार्यालय से कुछ ही दूरी पर गंडक प्रोजेक्ट कॉलोनी के समीप एयरटेल के बीएससी टावर व टावर विजन से शुक्रवार की देर रात गार्ड को बंधक बना कर अपराधियों ने करीब चार लाख रुपये की बैटरी लूट ली है. मनिकपुर निवासी गार्ड राजकुमार यादव ने बताया कि आठ से दस की संख्या में पहुंचे हथियारबंद अपराधियों ने बंधक बना लिया. इसके बाद सेल्टर में जाकर बैटरी को खोल कर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची सरैया पुलिस ने गार्ड के साथ कई स्थानों पर छापेमारी की.
Advertisement
गार्डों को बंधक बना बैटरी लूटी
सरैया : सरैया थाने व एसडीपीओ कार्यालय से कुछ ही दूरी पर गंडक प्रोजेक्ट कॉलोनी के समीप एयरटेल के बीएससी टावर व टावर विजन से शुक्रवार की देर रात गार्ड को बंधक बना कर अपराधियों ने करीब चार लाख रुपये की बैटरी लूट ली है. मनिकपुर निवासी गार्ड राजकुमार यादव ने बताया कि आठ से […]
दो दिवसीय ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ.साहेबगंज. परसा सदन में शनिवार को अखिल भूमंडलीय सर्व शिरोमणि मुनी समाज के तत्वाधान में दो दिवसीय ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ . डॉ शिरोमणि सिंह ने आत्मज्ञान को सबसे बड़ा ज्ञान बताया. इससे पहले हाथी-घोड़े व बैंड-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया. मौके पर आयोजक बिष्णु मुनी, महंत मुनी, रामअसके मुनी, मुखिया बिंदेश्वरी दास, लखेंद्र महतो, सतेंद्र कुमार, मुरली मनोहर, सुकदेव भगत, कपिलदेव महतो थे.
पूर्व उपप्रमुख के निधन पर शोकसभा. साहेबगंज. प्रखंड परिसर में शनिवार को शोकसभा कर पूर्व उपप्रमुख कन्हैया साह को श्रद्धांजलि दी गयी. शोकसभा में बीडीओ मो युनूस सलीम, सीओ अनिल श्रीवास्तव, जेएसएस अजय सिंह, बीएओ विनोद कुमार, उपप्रमुख सरोज ठाकुर, मुखिया अनिल यादव, मैनेजर राय, देवानंद साह, मनोज राय, प्रमुख पति लाल मोहम्मद, पंसस नेक मोहम्मद आदि शामिल थे. अभा वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष भुपाल भारती ने भी शोक जताया है.
मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय .सकरा. बीआरसी में शनिवार को शिक्षकों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव उमेश प्रसाद ठाकुर ने की. इसमें सर्वसम्मति से मैट्रिक एवं इंटर की काॅपियों के मूल्यांकन कार्य में शामिल नहीं होने का निर्णय लिया गया. हिमांशु शेखर, मो. उमर, सेराज अहमद, मृत्युंजय कुमार, साजिद अनवर मौजूद थे.
कंसल्टेंट ने किया निरीक्षण .सकरा. राज्य स्वास्थ्य समिति की कंसलटेंट अनुराधा कुमारी ने शनिवार को रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया. इमरजेंसी का जायजा लिया. मरीजों से पूछताछ की. अस्पताल में सुविधाओं के साथ ही आशा एवं जननी बाल सुरक्षा योजना की राशि भुगतान की जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement