कांटी : ठेकेदार प्रणय कुमार शाही उर्फ अतुल शाही की सरेआम हत्या से आहत पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सांसद अजय निषाद आदि कार्यकर्ताओं ने शनिवार की शाम बीरपुर स्थित उनके पैतृक आवास पहुंचे. परिजनों से मिल कर उन्हें ढांढ़स बंधाया. मोदी के पहुंचते ही परिजन रोने लगे. उन्होंने कहा कि सरकार से आश्रितों को सरकारी नौकरी एवं 10 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की जायेगी. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामसूरत राय, विधायक सुरेश शर्मा, बोचहां
विधायक बेबी, कुढ़नी विधायक केदार गुप्ता, पूर्व विधायक वीणा देवी, सुरेश चंचल, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष चंदा देवी, उपाध्यक्ष हरिमोहन चौधरी, तेज नारायण शर्मा, जिला कार्यसमिति सदस्य आदर्श कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह, मंडल अध्यक्ष विनय कुमार, पन्ना शाही, रंजीत तिवारी, सतीश कुमार दूबे, अशोक पांडेय मौजूद थे.