जलकार्य अधीक्षक केके सिंह ने बताया कि इस पंप को चालू करने काम तेजी चल रहा है. बोरिंग से अधिक बालू नहीं निकला तो ट्रायल के बाद पंप से जलापूर्ति शुरू हो जायेगी. इस पंप के चालू होने से माड़ीपुर, गोविंदपुर, बीबीगंज व भगवानपुर से सटे इलाकों जल संकट से लोगों को निजात मिलेगी. यहां के लोगों को इस पंप के चालू होने का बेसब्री से इंतजार है.
Advertisement
पशुपालन पंप में मोटर लगाने का काम शुरू
मुजफ्फरपुर: भगवानपुर पशुपालन कैंपस स्थित पशुपालन पंप हाउस कई महीनों बंद पड़ा था, जिसे पुन: चालू करने की कवायद तेज कर दी गयी है. पशुपालन पंप में मोटर लगाने का काम शुरू हो चुका है. दो तीन दिनों में इसे ट्रायल के तौर पर चलाया जायेगा. अगर बोरिंग में अधिक बालू नहीं निकला तो पंप […]
मुजफ्फरपुर: भगवानपुर पशुपालन कैंपस स्थित पशुपालन पंप हाउस कई महीनों बंद पड़ा था, जिसे पुन: चालू करने की कवायद तेज कर दी गयी है. पशुपालन पंप में मोटर लगाने का काम शुरू हो चुका है. दो तीन दिनों में इसे ट्रायल के तौर पर चलाया जायेगा. अगर बोरिंग में अधिक बालू नहीं निकला तो पंप शीघ्र चालू हो जायेगा. वहीं निगम प्रशासन को इस बात की चिंता सता रही है कि काफी दिनों से पंप बंद था, ऐसे में बोरिंग में अधिक बालू निकला ताे पंप से जलापूर्ति के लिए और इंतजार करना होगा.
रोक के बावजूद चल रहा काम है
करीब दो सप्ताह पहले मेयर ने पानी पाइप लाइन व नगर निगम मद से हो रहे निर्माण कार्य की उन योजनाओं के निर्माण पर रोक लगा दी थी, जिसमें मेयर व सशक्त स्थायी समिति का अनुमोदन नहीं था. मेयर के निर्देश के बाद निगम प्रशासन ने भी रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया था. बावजूद इसके बंगलामुखी मंदिर के पास मिनी पंप हाउस का निर्माण हो रहा है. इसको लेकर मेेयर वर्षा सिंह ने बताया कि इस संबंध में शिकायत मिली है. इसकी जांच को नगर आयुक्त को पत्र लिखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement