उसे बताया गया है कि पिता बीमार है, हालांकि वह बार-बार घर पर फोन करके मां-पिता से बात कराने की जिद कर रहा है. मां पूनम अग्रवाल की स्थिति घटना के बाद इतनी नाजुक बनी हुई है कि वह बात करने की स्थिति में नहीं है. शुभम जयपुर में पढ़ाई कर रहा है. दिन में करीब 12 उसके घर पहुंचने के बाद अंत्योष्टि के लिए शव को ले जाया गया. उस समय माहौल और गमगीन हो गया जब पुत्र ने पिता अरथी को कंधा दिया. वहां मौजूद परिजन, व्यवसायी व पुलिस अधिकारी तक की आंखें नम हो गयी.
Advertisement
छोटे पुत्र शुभम ने दी मुखाग्नि
मुजफ्फरपुर . गमगीन माहौल में शुक्रवार को व्यवसायी ओम प्रकाश अग्रवाल की अंत्योष्टि सिकंदरपुर स्थित मुक्तिधाम में किया गया. छोटे पुत्र शुभम ने पिता को मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी. बड़ेे पुत्र आयुष अग्रवाल को पिता के मौत की खबर नहीं है. वह चेन्नई में मरीन इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. परीक्षा होने के […]
मुजफ्फरपुर . गमगीन माहौल में शुक्रवार को व्यवसायी ओम प्रकाश अग्रवाल की अंत्योष्टि सिकंदरपुर स्थित मुक्तिधाम में किया गया. छोटे पुत्र शुभम ने पिता को मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी. बड़ेे पुत्र आयुष अग्रवाल को पिता के मौत की खबर नहीं है. वह चेन्नई में मरीन इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. परीक्षा होने के कारण घरवालों ने उसे इस घटना की जानकारी नहीं दी.
भाजपा नेताओं ने दी व्यवसायी के परिजनों को सांत्वना : गुरुवार को नगर थाना के गोला बांध रोड स्थित गोलीबारी में मारे गये ओमप्रकाश अग्रवाल के परिजनों से भाजपा नेताओं ने मुलाकात की. उन्हें सांत्वना दी. कहा, इस सरकार में अपराध बहुत बढ़ गया है. भाजपा आंदोलन करेगी. भाजपा नेताओं ने कहा, शहर में एक दिन में दो- दो हत्याएं हो रही है.
अब यहां पर सरकार के लिए अपराधियों पर नियंत्रण मुश्किल हो रहा है. भाजपा जिलाध्यक्ष राम सूरत राय ने कहा, ठेकेदार अतुल शाही और व्यवसायी ओमप्रकाश अग्रवाल की हत्या ने कानून व्यवस्था की अराजक स्थिति को उजागर कर दिया है. इन मौके पर जिला उपाध्यक्ष राजेश रौशन, हरिमोहन चौधरी, गीता देवी, जिला महामंत्री मनोज तिवारी, मंत्री अशोक सहनी, प्रभात कुमार, राजीव रौशन, साहेब कुमार, वार्ड पार्षद के पी पप्पू भी थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement