मुजफ्फरपुर: गोवा राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा छह अप्रैल को एमडीडीएम कॉलेज में राष्ट्रीय एवं एकेडमिक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाली छात्राओं को सम्मानित करेंगी. कॉलेज में प्रेरणा नाम का बोर्ड डिस्प्ले लगाया जायेगा. इसमें प्रदर्शन करनेवाली छात्राओं के हुनर व गतिविधियों अंकित होंगी. ये बातें एमडीडीएम कॉलेज की प्राचार्या डॉ ममता रानी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में कहीं.
उन्होंने कहा कि कॉलेज ऐसी छात्राओं को सम्मानित करने के लिए प्रेरणा सीरीज चलायेगा. इसके जरिये छात्राओं को एक संदेश जायेगा और उन्हें कुछ बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा कि छात्राओं को एक-एक हजार रुपये व प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा. कार्यक्रम की संयोजिका डॉ विनीता झा, रूपरेखा डॉ सुशीला सिंह व नीलम ने उसे तैयार किया है.
प्रेरणा बोर्ड में दर्ज होंगी गतिविधियां : डॉ ममता रानी ने बताया कि कॉलेज में प्रेरणा नाम से एक बाेर्ड लगाया जायेगा. इस पर ऐसी छात्राओं के नाम दर्ज होंगे, जिन्होंने कॉलेज से लेकर विवि स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर का प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रौशन की हो. बताया कि ऐसी छात्राओं की संख्या 16 है. इनमें यूजी की सात छात्राएं हैं, जिन्होंने विवि स्तर पर 2015 में टॉप किया है. इनके अलावा पीजी की चार छात्राएं हैं, जिन्होंने विवि स्तर पर टॉप किया है. पांच छात्राएं ऐसी हैं, जिन्होंने एनएसएस, एनसीसी, लोकसभा में इंटर्नशिप कर कॉलेज का नाम देश स्तर पर रौशन किया है.
बहुउद्देश्यीय सभागार का होगा उद्घाटन
कॉलेज में छह अप्रैल को ही राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा के हाथों छात्राओं के लिए बनाये गये बहुउद्देश्यीय हॉल का उद्घाटन होगा. प्राचार्या ने बताया कि एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर के सहयोग से इस सभागार का निर्माण हुआ है. इसमें छात्राआें की सुविधा का विशेष ख्याल रखा गया है.