मुजफ्फरपुर: रालोसपा ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में धरना देकर बिजली और विधि व्यवस्था के मुद्दे पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को कोसा. पुलिस व प्रशासन पर अपराधियों से मिलीभगत का आरोप लगाया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अशोक भगत ने की. उन्होंने कहा, सरकार के विरोध में पार्टी का आंदोलन धारदार होगा. इसके लिए जल्द ही रणनीति बनायी जा रही है.
वरीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद कुशवाहा ने कहा, पारू प्रखंड के जगदीशपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया पति अमरेंद्र कुमार हत्याकांड में पुलिस व प्रशासन ने अपना असली चेहरा उजागर कर दिया है. आज तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होना, प्रशासन की मिलीभगत को दिखाता है. हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पार्टी जन आंदोलन करेगी. प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद ने कहा, अप्रत्याशित बिजली दर में वृद्धि पूरी तरह से किसान व आम अवाम पर लादा जा रहा है. सरकार इसे वापस नहीं लेती है तो राज्यव्यापी आंदोलन होगा.
कार्यक्रम को संबंधित करनेवाले नेताओं में शशि कुमार सिंह, अवनीश कुमार, गोपाल, शमशेर आलम, अजय ठाकुर, कमलेश पासवान, हरिवंश कुमार रंजन, सुधांशु कुमार, गौरी शंकर कुशवाहा, रिकेश शुक्ला, विक्की कुमार, गोविंद झा ने सरकार की नीतियों को जनविरोधी बताया. संचालन चंदन कुशवाहा व धीरेंद्र कुमार सिंह ने धन्यवाद दिया.