22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगोली व आतिशबाजी के जरिये नववर्ष का स्वागत

मुजफ्फरपुर : हिंदी नववर्ष के स्वागत में मोतीझील फ्लाईओवर पर हिंदुस्तान एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चला कर रंगोली बनायी. इसके बाद शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल करने के लिए महाआरती का भी आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ता खूब आतिशबाजी किये. इसमें संयोजक शशिरंजन उर्फ पिंकू शुक्ला ने देश के युवाआें […]

मुजफ्फरपुर : हिंदी नववर्ष के स्वागत में मोतीझील फ्लाईओवर पर हिंदुस्तान एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने स्वच्छता अभियान चला कर रंगोली बनायी. इसके बाद शहर को स्मार्ट सिटी में शामिल करने के लिए महाआरती का भी आयोजन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ता खूब आतिशबाजी किये. इसमें संयोजक शशिरंजन उर्फ पिंकू शुक्ला ने देश के युवाआें को अपने भारतीय नव वर्ष को उत्साहपूर्वक बनाने की अपील की. इस दौरान चंद्र किशोर पराशर, गौरीशंकर, सौरभ कुमार, चंदन कुमार, विकाश सहनी, वासू गुप्ता, प्रकाश कुमार, अभिनय सिंह, विक्की वर्मा, सौरभ चौधरी आदि मौजूद थे.

इधर, चाणक्य विद्यापति सोसाइटी के सदस्यों ने भी धूमधाम से एक-दूसरे को बधाई देकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी. मौके पर एक सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया. इसमें सोसाइटी के 200 से अधिक सदस्य शामिल हुए. कार्यक्रम का आयोजन चतुर्भुज स्थान मंदिर जानकी वल्लभ पथ में किया गया. इसकी अध्यक्षता सोसाइटी के कार्यकारी अध्यक्ष शंभु नाथ चौबे ने की. उन्होंने लोगों से पुरानी परंपरा को फिर से लागू करने की अपील की. कहा कि आज देश भर में भारतीय नववर्ष को मनाया जाना
एक अच्छा संकेत है. इसमें उपाध्यक्ष पप्पू झा, नवीन झा, महंत नवल किशोर मिश्र, अजयानंद झा, इंद्रकांत झा, तेजनारायण झा, रामजी झा, प्रवीण कुमार मिश्र, संजीव झा, पिंकू झा आदि शामिल थे.
हनुमान पाठ : हिंदू नवसंवत्सर, 2017 के शुरुआत के मौके पर बुधवार को भारत माता विकास परिषद् ने भारत माता नमन स्थल पर हनुमान पाठ का आयोजन किया गया. इस मौके पर सभी सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगा कर व मिठाई खिला कर नये साल की बधाई दी. इसके बाद लोगाें का जत्था कंपनीबाग, सूतापट्टी होते हुए टावर चौक तक पहुंचा.
यहां जुलूस सभा में तब्दील हो गयी. इस मौके पर वक्ताओं ने भारतीय संस्कृति को बचाये रखने की अपील की. जुलूस का नेतृत्व अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने किया. इस मौके पर सचिव शेखर कुमार, विनोद नंदे, सुजीत कपूर, आनंद कुमार, राजू गुप्ता, उषा चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
आरएसएस ने किया पथ संचलन : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रामदयालु नगर की ओर से बुधवार को नववर्ष के अवसर पर घोष के साथ पथ संचलन का आयोजन किया गया. संचलन आरडीएस कॉलेज से निकलकर सतपुरा नीम चौक, अघोरिया बजार से ब्रह्मा कुमारी वाली गली से कलमबाग चौक, प्रोफेसर कालोनी, लाॅ काॅलेज होते हुए वापस आरडीएस कॉलेज पहुंचा. संचलन का नेतृत्व सीनेटर डाॅ. मनोज कुमार सिंह ने किया.इस मौके पर संघ के प्रांत प्रचारक रामकुमार ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए नववर्ष के महत्व को रेखांकित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व बैंक अधिकारी सच्चिदानंद शर्मा ने व परिचय नगर कार्यवाह अरूण कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें