पुलिस एक को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ
Advertisement
दुकानदार के सामने गल्ला से सवा लाख लेकर भागा
पुलिस एक को हिरासत में लेकर कर रही है पूछताछ सकरा : सुजावलपुर चौक स्थित सुरेंद्र सिंह की कोयला दुकान से बुधवार की रात करीब आठ बजे 1.25 हजार रुपये भरा गल्ला लेकर बाइक सवार बदमाश भाग निकले. दुकानदार ने शोर भी मचाया लेकिन वे भागने में सफल रहे. दुकानदार ने थाने में इसकी शिकायत […]
सकरा : सुजावलपुर चौक स्थित सुरेंद्र सिंह की कोयला दुकान से बुधवार की रात करीब आठ बजे 1.25 हजार रुपये भरा गल्ला लेकर बाइक सवार बदमाश भाग निकले. दुकानदार ने शोर भी मचाया लेकिन वे भागने में सफल रहे. दुकानदार ने थाने में इसकी शिकायत की है. इस मामले में पुलिस एक संदिग्ध से पूछताछ कर रही है.
उन्होंने बताया कि घर के अगले हिस्से में स्थित कोयला दुकान पर वे बरामदे पर बैठे थे. गल्ला वहीं रखा था. इतने में बाइक पर सवार होकर तीन युवक उनकी दुकान के सामने रुके. दो युवक बाइक पर ही रह गये एक उनकी दुकान पर आया. वह गल्ला लेकर भागने लगा. उन्होंने शोर मचाया लेकिन जबतक लोग पहुंचते वह युवक बाइक पर चढ़कर फरार हो गया. गल्ला में दिनभर की बिक्री के एक लाख 25 हजार रुपये थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. इसके बाद वहां से निकली पुलिस ने रास्ते में संदिग्ध स्थिति में देखकर फरीदपुर गांव निवासी चंद्रभूषण कुमार को हिरासत में ले लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement