मुजफ्फरपुर : मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तर बिहार में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जतायी है. आज शाम से अगले दो दिनों तक बारिश हो सकती है. इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है. डाॅ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग की ओर से बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार गरज वाले बादल बन सकते हैं. इसके कारण उत्तर बिहार के जिलों में तेज हवा के साथ वर्षा होने की संभावना अधिक है. गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर
, समस्तीपुर, बेगूसराय एवं वैशाली जिले में भी तेज हवा के साथ हल्की बारिश या बूंदा-बांदी हो सकती है. खासकर तराई के जिलों में ओलावृष्टि की संभावना ज्यादा है. इस अवधि में अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकती है. इस दौरान औसतन सात से 14 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पुरवा हवा चलने का भी अनुमान जताया गया है.