मुजफ्फरपुर : पांच सूत्री मांग को लेकर 27 मार्च को पूरे राज्य में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल रहेगी. इमरजेंसी वाहन पेट्रोल, गैस, एंबुलेंस, दूध आदि को छोड़कर सड़क पर एक भी व्यावसायिक वाहन बस, ट्रक, टैक्सी, पिकअप, ऑटो आदि का परिचालन बंद रहेगा. 26 मार्च की मध्य रात्रि से ही वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. देर रात को एनएच किनारे बस-ट्रक की लंबी कतार लग गयी.
प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह व जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि सरकार ने थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में सौ प्रतिशत की वृद्धि करके वाहन व्यवसाय को चौपट करने की नीति बनायी है. वहीं जन विरोधी परिवहन सुरक्षा विधेयक 2016 को वापस लिया जाये. इस विधेयक के अनुसार सड़क पर व्यावसायिक ही नहीं बल्कि निजी वाहन भी सड़क पर नहीं चल सकेंगे. सरकार हर महीने पेट्रोल पदार्थ सहित रजिस्ट्रेशन, निबंधन, फिटनेश, मोटर पार्टस सहित अन्य सामान पर शुल्क बढ़ा रही है. सरकार की इन नीतियों को वाहन व्यवसाय पूरी तरह खत्म हो जायेगा.