मीनापुर (मुजफ्फरपुर ) : अमर शहीद जुब्बा सहनी की पतोहू मुनिया (82 वर्ष) जिंदगी की जंग हार गयीं. गुरुवार की सुबह पांच बजे में चैनपुर स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. दोपहर में महदेइया पुरानी बागमती धारा के किनारे उनकी अंत्येष्टि कर दी गयी. पोते गया कुमार नेे मुखाग्नि दी. थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में एएसआइ सुनील कुमार पुलिस बल के साथ अंत्येष्टि स्थल पर सम्मान स्वरूप पहुंचे थे. परिजन के मुताबिक मंगलवार की रात अचानक मुनिया की तबीयत बिगड़ गयी. हालांकि, रात में उसने दूध-रोटी खायी. बुधवार की सुबह कुछ
Advertisement
शहीद जुब्बा सहनी की पतोहू का निधन
मीनापुर (मुजफ्फरपुर ) : अमर शहीद जुब्बा सहनी की पतोहू मुनिया (82 वर्ष) जिंदगी की जंग हार गयीं. गुरुवार की सुबह पांच बजे में चैनपुर स्थित आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली. दोपहर में महदेइया पुरानी बागमती धारा के किनारे उनकी अंत्येष्टि कर दी गयी. पोते गया कुमार नेे मुखाग्नि दी. थानाध्यक्ष संजय कुमार के […]
शहीद जुब्बा सहनी की…
नहीं खाया. गुरुवार की सुबह करीब पांच बजे उन्होंने मांग कर पानी पीया. इसी के साथ ही उसने प्राण त्याग दिये. परिजनों की चीत्कार सुन कर आसपास के लोगों को पता चला. इसके बाद ग्रामीणों के साथ मुखिया अजय सहनी पहुंचे. फिर विधायक मुन्ना यादव, बीडीओ संजय सिन्हा, पूर्व मुखिया सदरुल खान आदि ने पहुंच कर पार्थिव शरीर पुष्पांजलि अर्पित की.
प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद ली गयी थी सुधि
आर्थिक तंगहाली के बीच 15 दिनों से मुनिया के खाना-पीना छोड़ने व गंभीर रूप से बीमार होने की खबर छपी थी. जिस दिन खबर छपी उस दिन घर के लोग यह मान रहे थे कि वह बचने वाली नहीं है. हालांकि] खबर प्रकाशित होने के बाद उसी दिन सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी के निर्देश पर मुनिया को शहर के डॉ रामजी प्रसाद की क्लिनिक में भरती कराया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच भेजा गया. मुनिया का हाल जानने खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री मदन सहनी, विधायक मुन्ना यादव, सन आॅफ मल्लाह मुकेश सहनी भी पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के निर्देश पर मुनिया को आइसीयू में भरती कराया गया. स्वस्थ होने के बाद मुनिया को होली के एक दिन पहले छुट्टी दे दी गयी. इसके बाद से वह घर पर स्वस्थ जीवन जी रही थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement