मुजफ्फरपुर: सूबे के राज्यपाल रामनाथ कोविंद शनिवार को जिले में ब्लड डोनेशन कर दूसरों की जिंदगी बचानेवाली संस्थाओं व व्यक्तियों को सम्मानित करेंगे. वे रेडक्राॅस सोसाइटी में आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रहे हैं.
इस मौके पर वे रेडक्राॅस की ओर से लगाये गये मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का उद्घाटन भी करेंगे. रेडक्राॅस के सचिव उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि ब्लड डोनेशन में सक्रिय भूमिका निभानेवाली संस्थाओं में डीएवी मालीघाट को प्रथम, एसएसबी कैंप को द्वितीय व एमडीडीएम कॉलेज को तृतीय सम्मान दिया जायेगा.
इसके अलावा व्यक्तिगत रूप से ब्लड डोनेशन करने वालों में अतुल कुमार को प्रथम, संगीता सिंह को द्वितीय व प्रशांत ठाकुर को तृतीय पुरस्कार मिलेगा. श्री सिंह ने बताया कि सम्मान समारोह के अलावा ब्लड डोनेशन कैंप भी लगाया जा रहा है. इसमें करीब 150 लोग ब्लड डाेनेट करेंगे.