होली पर्व के अवसर पर दिल्ली से परिवार के साथ गांव लौट रहे प्रमोद राय (30) को क्या पता कि होली नहीं देख पायेंगे. विगत 12 मार्च को बोचहा में बस हादसे में प्रमोद राय व उसकी मां मंजू देवी (55) की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही गयी, जबकि प्रमोद की पत्नी संगीता देवी (26) अपनी इकलौती छह माह की पुत्री गुंजन कुमारी पीएमसीएच में मौत से लड़ रही है.
गांव में मां-बेटे का शव होली के दिन सोमवार को पहुंचा. परिजनों की चित्कार के बीच अर्थी उठायी गयी. गांव के सटे नहर के नजदीक मृतक के सबसे बड़े भाई मनोज कुमार राय ने मुख्गनि दी. बीडीओ तौकीर हाशमी ने मृतक के घर पहुंचकर पिता भोगेन्द्र राय को चार-चार लाख रूपया का चेक सौंपा. इस अवसर पर जिप सदस्य मो शमीउल्लाह उर्फ शमीम, मुखिया मो. चांद, सरपंच मनोज कुमार गिरि भी मौजूद थे. मुखिया ने कहा कि और सरकारी सहायता परिजन को उपलब्ध करायी जायेगी. बताया जाता है कि प्रमोद की शादी करीब दो वर्ष पहले हुई थी. पिता भोगेन्द्र राय अपनी पत्नी व कमाउ पुत्र के खोने से बेजान बने हुए हैं. उधर, मृत स्व. अघनू राय के पुत्र राजेंद्र राय की पत्नी विमला देवी को जाले के सीओ कैलाश चौधरी ने मंगलवार को चार लाख रुपए का चेक दिया. इस मौके पर पंचायत के मुखिया श्यामा कुमार सिंह सुमन के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद थे.