मुजफ्फरपुर : दस माह से वेतन का भुगतान नहीं होने व अपनी छह सूत्री मांगों को लेकर बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले नर्स व एएनएम ने सोमवार को समाहरणालय परिसर में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. सरकार व जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. अपराह्न करीब तीन बजे डीडीसी अरविंद कुमार वर्मा ने एएनएम व नर्सों को वार्ता के लिए बुलाया. इसके बाद विभा कुमारी, रंजना कुमारी, सुषमा कुमारी, अंजू ठाकुर, शंभु शरण ठाकुर, शत्रुधन पांडे,
प्रदीप पांडे वार्ता करने गये. डीडीसी ने स्थानीय स्तर से जो काम बचा है, उसे तीन दिनों के अंदर पूरा कर दिये जाने का आश्वासन दिया. वहीं जो काम राज्य स्तर से होना है, उसके लिए वहां फैक्स कर देने की बात कही. इसके बाद नर्स व एएनएम ने डीडीसी को अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी सौंपा. जिला मंत्री कुमारी शोभा ने बताया कि अगर पांच मार्च तक उनकी मांगें पूरी नहीं की गयीं, तो समाहरणालय परिसर में फिर प्रदर्शन किया जायेगा.