मुजफ्फरपुर : गर्मी के दस्तक देने के साथ अगलगी की घटनाएं होने लगती है. इससे बचाव के लिए राज्य अग्निशमन मुख्यालय ने आवश्यक तैयारी करने के लिए जिलाधिकारी को निर्देश दिया है. गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशाम सेवाएं के पुलिस महानिरीक्षक ने पत्र जारी कर बताया है कि गर्मी के दिनों में ज्यादा आग लगने की घटना तेज पछुआ हवा चलने से होती है. इससे बचाव के लिए लोगों को जागरुक करने की आवश्यकता है. इसके तहत प्रत्येक गांव में एक ग्राम रक्षा दल के गठन की जरुरत है.
ग्राम रक्षा दल को आग बुझााने के तरीकों की ट्रेनिंग दी जाये. गांव में उपलब्ध पानी के स्त्रोतों तालाबों एवं टयूब बेल को चिन्हित किया जाये. सरकारी भवनों पर अग्निशमन केंद्र के फोन व मोबाइल नंबर तख्ती पर लिख कर लटकाया जाये. खेत – खलियानों में फसल के दौनी के समय आग लग जाती है. इससे बचने के लिए थ्रेसर व ट्रैक्टर को के पास कम से कम 200 लीटर पानी ड्रम में भर कर रखने के लिए प्रचार – प्रसार कराया जाये. ग्रामीणों को आग से सावधानी बरतने के उपाय बताने के लिए पंचायत के मुखिया एवं पंचायत स्तर के कर्मचारियों को बेठक बुलाने का निर्देश दिया गया है.