मुजफ्फरपुर : एमआरडीए कार्यालय में नक्शा मामले में गड़बड़ी मिलने पर नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने कोषपाल विनय कुमार सिंह को उनके पद से हटाने आदेश जारी किया है. जिसमें विनय को आदेश दिया गया है कि वह अपना प्रभार निगम के सहायक सुनील कुमार सिन्हा को सौंपते हुए नगर निगम कार्यालय में अपना योगदान दे. नगर आयुक्त ने एमआरडीए कार्यालय में औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें नक्शा की जांच में पता चला कि विनय की ओर से इसमें काफी गड़बड़ी की गयी है.
इसको लेकर विनय से स्पष्टीकरण मांगा गया. विनय ने जो जवाब दिया वह संतोषजनक नहीं था. इसको लेकर नगर आयुक्त ने विनय को उनके प्रभार से हटा दिया है. बताते चले कि निगम कार्यालय में नक्शा पास करने को लेकर कई बार शिकायत मिली थी. जिसको लेकर नगर आयुक्त ने एमआरडीए कार्यालय में औचक निरीक्षण किया था. जिसमें उन्हें गड़बड़ी मिली तो कार्रवाई की.