28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएसएससी परीक्षा़. अनियमितता के खिलाफ सड़क पर छात्र, लगाया आरोप

मुजफ्फरपुर : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की पहले व दूसरे चरण की परीक्षा में अनियमितता का अारोप लगा सोमवार की दोपहर विवि लाइब्रेरी साइंस के छात्र सड़क पर उतर गये. एलएस कॉलेज गेट के पास सड़क पर टायर जला कर रोड जाम कर दिया. इस दौरान छात्र लगातार नारेबाजी करते रहे. इससे एलएस कॉलेज से […]

मुजफ्फरपुर : बिहार कर्मचारी चयन आयोग की पहले व दूसरे चरण की परीक्षा में अनियमितता का अारोप लगा सोमवार की दोपहर विवि लाइब्रेरी साइंस के छात्र सड़क पर उतर गये. एलएस कॉलेज गेट के पास सड़क पर टायर जला कर रोड जाम कर दिया. इस दौरान छात्र लगातार नारेबाजी करते रहे. इससे एलएस कॉलेज से कलमबाग चौक, छाता चौक के बीच वाहनों की लंबी कतार लग गयी. हंगामा की सूचना मिलने के बाद काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश झा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. हंगामा कर छात्रों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने. वे वरीय पुलिस अधिकारी को मौके पर बुलाने व बीएसएससी के पहले व दूसरे चरण की परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे थे.

करीब तीन घंटे तक हंगामे के बावजूद जब पुलिस के वरीय अधिकारी नहीं मौके पर पहुंचे, तो आक्रोशित छात्र एलएस कॉलेज से छाता चौक पहुंच गये. वहां पर भी टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. करीब एक घंटे तक जमकर हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार व नगर डीएसपी आशीष आनंद ने छात्रों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया. हंगामा कर रहे छात्रों ने इस दौरान बीएसएससी के अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है. इसमें मांग की है कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग के 29 जनवरी को प्रथम चरण व 5 फरवरी को दूसरे चरण की संपन्न हुई. इसमें खुलकर धांधली हुई. परीक्षा से 13 घंटे पहले ही प्रश्नपत्र आउट हो गया. उसके एक घंटे के अंदर उसका उत्तर परीक्षार्थियों के मोबाइल पर आ गया. पुलिस द्वारा पकड़े गये माफियाओं ने भी प्रश्नपत्र लीक होने की बात स्वीकार की थी. इससे ईमानदारी से परीक्षा की तैयारी करनेवाले छात्रों के जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है. उनकी दिन-रात की मेहनत बेकार हो रही है.
काजीमोहम्मदपुर व विवि थानाध्यक्ष के समझाने पर भी शांत नहीं हुए छात्र
एसडीओ पूर्वी व नगर डीएसपी के पहुंचने के बाद हंगामा हुआ शांत
…नौकरी पैसे वालों को
सर दिन रात मेहनत कर हमने बीएसएससी परीक्षा की तैयारी की, लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले जो खेल हुआ है, उससे हमारा भविष्य अधर में लटक गया है. हमने परीक्षा में 70 से 80 सवालों का जवाब दिया और सेटिंग करनेवाले छात्र 110 से 120 सवालों का जवाब देकर आये हैं. सर, दिन-रात मेहनत हम करें और नौकरी पैसे वालों को मिलेगी. ये बातें हंगामा कर रहे विवि लाइब्रेरी के छात्रों ने काजीमोहम्मदपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश झा से कहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें