मुजफ्फरपुर : स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम शहरी इलाके में सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया है. इसके तहत अब डोर-टू-डोर कूड़ा-कचरा का उठाव होगा. सोमवार को लक्ष्मी चौक पर वार्ड नंबर एक व दो के लिए डस्टबिन का वितरण किया गया. अब इन दोनों वार्ड के लोग इसी डस्टबीन में कूड़ा डालेंगे. हरा डस्टबिन में गीला कूड़ा-कचरा व नीला डस्टबिन में सूखा कूड़ा-कचरा डालने का सलाह दिया गया. मेयर वर्षा सिंह ने इसकी शुरुआत की.
मौके पर नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन के अलावा सिटी मैनेजर रविश चंद्र वर्मा, वरीय टैक्स दारोगा अशोक सिंह आदि मौजूद थे. पहले दिन करीब डेढ़ सौ डस्टबिन का वितरण किया गया. मेयर ने कहा कि प्रथम फेज में इन दाेनों वार्ड में दो तरह के डस्टबिन में कूड़ा डालने के लिए लोगों से आग्रह किया जा रहा है. योजना में सफलता मिलने व राशि का आवंटन होने के बाद बाकी वार्डों में भी दो तरह के डस्टबिन का वितरण किया जायेगा.