मुजफ्फरपुर: शहर में सड़क, बिजली, पानी और शौचालय की हालत बदतर हो गयी है. लोगों को गरमी में भीषण बिजली संकट, सड़कों, गलियों में अंधेरा, जल जमाव, सड़क जाम की समस्या व सार्वजनिक शौचालय की मांग को लेकर लोगों ने जिलाधिकारी के समक्ष धरना व प्रदर्शन किया. धरना के माध्यम से भाकपा माले की नगर इकाई ने आम लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. संबोधित करते हुए पार्टी नगर सचिव मनोज कुमार यादव ने कहा कि सड़क, बिजली व पानी की व्यवस्था सुदृढ़ करने के नाम से नीतीश कुमार सत्ता में आये. लेकिन जनता को समस्याओं के जंजाल में छोड़ सत्ता सुख में लगे हैं. जिला कमेटी सदस्य सकल ठाकुर ने कहा कि इंजीनियर नीतीश कुमार घटिया पुलों का निर्माण कराने में लगे हैं. कोई भी पुल मानक पर नहीं है. हरिसभा चौक का पूल इसका बेहतर उदाहरण है.
शारदा देवी ने कहा कि शहर में नागरिक सुविधाओं का अभाव है. सरकार को बड़े पैमाने पर आवास का निर्माण करा जरूरतमंदों के बीच बांटा जाये. मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में राज किशोर प्रसाद, विजय गुप्ता, विष्णु कुमार, शारदा देवी ने अपर समाहत्र्ता से मिलकर शहर की समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा. अपर समाहत्र्ता ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया. इस मौके पर शीला देवी, सुरेश ठाकुर, निर्मला सिंह, जानकी देवी, जगदीश महतो, प्रमिला देवी, विंदेश्वर, अशोक सिंह, गुप्तेश्वर नाथ, वकील अहमद, मो गुलजार, सुंदर चौधरी, दिलचस्प, मीरचंद आदि ने अपने विचार रखे.