मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी राउंड थ्री की प्रतियोगिता को लेकर मंगलवार को मेयर की अध्यक्षता में पहली बैठक हुई. इसमें मेयर वर्षा सिंह व नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने इकोराइज एजेंसी के प्रतिनिधि अभिजीत कुमार से प्रतियोगिता को लेकर चल रही तैयारी के बारे में जानकारी ली. इसके बाद वोटिंग व सुझाव को बढ़ाने […]
मुजफ्फरपुर : स्मार्ट सिटी राउंड थ्री की प्रतियोगिता को लेकर मंगलवार को मेयर की अध्यक्षता में पहली बैठक हुई. इसमें मेयर वर्षा सिंह व नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने इकोराइज एजेंसी के प्रतिनिधि अभिजीत कुमार से प्रतियोगिता को लेकर चल रही तैयारी के बारे में जानकारी ली. इसके बाद वोटिंग व सुझाव को बढ़ाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. प्रपोजल को लेकर एजेंसी के प्रतिनिधि ने बताया कि इसकी जांच उच्च एजेंसी करायी जायेगी,
जो एजेंसी वर्ल्ड बैंक जैसे संस्थान के तैयार प्रपोजल को रिवाइज करती है. इसकी जांच हैदराबाद व लखनऊ दो जगह होती है. इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि इस दिशा में जल्द कार्रवाई की जाये, इसमें हर संभव सहयोग मिलेगा.
कहा गया कि स्मार्ट सिटी में वोटिंग व सुझाव को लेकर जागरूक करने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता होगी. इसको लेकर एक रैली निकाली जायेगी. इसको लेकर स्कूलों-कॉलेजों व विभिन्न सामाजिक संगठनों में कैंप का आयोजन किया जायेगा. वहीं वोटिंग व सुझाव को लेकर हर वार्ड, प्रमुख चौक-चौराहों पर कैंप लगाया जायेगा. साथ ही वोटिंग को लेकर साइबर कैफे संचालकों से भी सहयोग लिया जायेगा.
बैठक से पूर्व मेयर व नगर आयुक्त ने निगम कैंपस में लगे कैंप में जाकर वोट किया. बैठक में वार्ड पार्षद राजा विनीत, सामाजिक कार्यकर्ता संजीव चौहान, प्रधान सहायक अशोक कुमार सिंह, कंप्यूटर शाखा प्रभारी हरिनंदन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
ऐसे दें सुझाव
स्मार्ट सिटी को लेकर अब तक वेबसाइट पर चार हजार सुझाव ही आये हैं. इसमें सुझाव देने को लेकर लोगों को mygov.in पर जाना होगा. वेबपेज पर जाने के बाद अपने ईमेल व मोबाइल नंबर से आपको लॉग करना होगा. वहां डिस्कश के ऑप्शन में जाकर मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी प्रपोजल राउंड टू पर जाकर अपन सुझाव देना है. एक व्यक्ति अधिकतम पांच सुझाव दे सकता है.
पढ़ाई की जगह राजनीति का अखाड़ा बना विवि!