मुजफ्फरपुर : एसकेएमसीएच के सामान्य शल्य कक्ष (जीओटी) से ऑपरेशन पूर्व मरीजों को बेहोश करनेवाला कीमती उपकरण गायब है. यह खबर सोमवार को दिनभर चर्चा का विषय बना रहा. अस्पताल प्रबंधन से लेकर विभागीय अधिकारी गुपचुप तरीके से इस उपकरण की तलाश में जुटे हैं. उपकरण नहीं मिलने पर निश्चेतना विभाग व कक्ष प्रभारी के बीच ठन गई. आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला काफी तेज हो गया. एक- दूसरे पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. मामले की जानकारी अस्पताल अधीक्षक डॉ जी के ठाकुर को दे दी गयी है. विभाग से उपकरण गायब होने की वजह से अधिकारियों के बीच खलबली मची हुई है.
अधीक्षक डॉ ठाकुर विभागीय अधिकारी से लेकर स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी ले रहे हैं. सभी कर्मी एक- दूसरे पर तोहमत लगा रहे थे. लेकिन, अस्पताल में इतनी सुरक्षा के बाद भी उपकरण कैसे गायब हो गया, बहुत बड़ा सवाल है. अधिकारियों, कर्मियों व सुरक्षा में लगी एजेंसियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो रहा है. सबसे बड़ी बात है कि इस कैंपस में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, इसके बाद भी उपकरण गायब हुई. मामला काफी गंभीर है. हालांकि, मामले की जांच गुपचुप तरीके से की जा रही है. सूत्रों की माने तो सामान्य शल्य कक्ष के निश्चेतना विभाग में ऑपरेशन पूर्व मरीजों को बेहोश करनेवाला उपकरण व दो फाइबर ऑप्टिकल ब्रोकोस्कोपी गायब है. इनकी मदद से मरीज को बेहोश किया जाता था.