मुजफ्फरपुर: ट्रेन के जेनरल बोगियों में सीट पर कब्जा कर सीट बेचने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है. सोमवार को जंकशन के प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर मुजफ्फरपुर से आनंद विहार जाने के लिए खड़ी सप्तक्रांति एक्सप्रेस से आरपीएफ ने गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसमें एक समस्तीपुर व पांच काजी मोहम्मदपुर थाना के कटहीपुल नयाटोला निवासी हैं.
आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि 15 दिनों से इस गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस जाल बिछा
रही थी. सोमवार को सूचना के आधार पर पहले से ही सादे वरदी में ट्रेन के जेनरल बोगी में जाकर जवान बैठ गये थे. ट्रेन के आते ही गिरोह के लोग बोगी में घुस कर एक-एक सीट पर कब्जा जमा लिये. फिर ट्रेनों में चढ़ने वाले यात्रियों से 100-50 रुपये लेकर सीट बेचना शुरू कर दिये. तब तक प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह व सब इंस्पेक्टर अविनाश करोसिया, संजीव कुमार सिंह, अजय कुमार व देव चंद्र मिश्र ने छापेमारी कर सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार सदस्यों में छोटू कुमार महतो, मो निजाम, मो टियाई, आलोक कुमार, मनोज कुमार व विनय कुमार शामिल हैं. गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है.