22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कम खर्च में तकनीकी व स्पर्धात्मक शिक्षा के दिये टिप्स

मुजफ्फरपुर. डीएवी पब्लिक स्कूल, मालीघाट में शुक्रवार को विशेषज्ञों ने प्लस टू के विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं को कम खर्च में तकनीकी व स्पर्धात्मक शिक्षा के टिप्स दिये. डीएवी मैनेजमेंट कमेटी की ओर से संचालित पठानकोट पथ, जालंधर स्थित विश्वविद्यालय में नामांकन के संबंध में जानकारी दी गयी. इसमें मुजफ्फरपुर के अलावा समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सीवान […]

मुजफ्फरपुर. डीएवी पब्लिक स्कूल, मालीघाट में शुक्रवार को विशेषज्ञों ने प्लस टू के विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं को कम खर्च में तकनीकी व स्पर्धात्मक शिक्षा के टिप्स दिये. डीएवी मैनेजमेंट कमेटी की ओर से संचालित पठानकोट पथ, जालंधर स्थित विश्वविद्यालय में नामांकन के संबंध में जानकारी दी गयी.

इसमें मुजफ्फरपुर के अलावा समस्तीपुर, सीतामढ़ी, सीवान व मोतिहारी स्थित डीएवी शाखाओं के छात्र शामिल थे. प्रोफेसर नवीन विलांडी व प्राध्यापक विक्रमजीत सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय पूरी तरह छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित है. इन्होंने पाठ्यक्रम के लिए स्पष्ट व रोचक ढंग से बच्चों को जानकारी दी.

बिहार प्रक्षेत्र 3 के निदेशक एसके झा ने कहा कि यह संक्रमण काल चल रहा है. कम खर्च में तकनीकी शिक्षा के लिए विवि में नामांकन कराने की सलाह दी. स्कूल की प्रधानाचार्या जयश्री अशोकन के साथ ही डीएवी सीतामढ़ी के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार कर्ण व समस्तीपुर के प्रधानाचार्य रामकुमार ने माध्यमिक कक्षा के बाद कॅरियर आधारित पढ़ाई के लिए डीएवी विवि के योगदान के बारे में बताया. उन्हें शुल्क में छूट की जानकारी भी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें