आक्रोश. अहियापुर थाना क्षेत्र के संगमघाट पुल के पास अपहरण की अफवाह पर गुस्साये लोग
खुद को पुलिस बता दो युवकों ने चालक को छुड़ाया
मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षे। के संगमघाट पुल के पास बुधवार को अपहरण की अफवाह पर ग्रामीणों बांध रोड से आ रहे लाल रंग की सूमो गाड़ी पर पथराव कर दिया. पथराव से सूमो क्षतिग्रस्त हो गया. लोगों के भय से गाड़ी में सवार चार लोग संगमघाट पुल से पहाड़पुर की ओर भागने लगे. लोगों ने लपक कर गाड़ी के चालक को बंधक बना लिया. अफवाह फैलाने वाले युवकों ने स्थानीय लोगों के साथ सूमो चालक की पिटाई कर दी. उसके बाद अफवाह फैलानेवाले युवक वहां से निकल गया. इसके बाद एक बाइक पर सवार होकर दो युवक मौके पर पहुंचे और अपने को पुलिस बता कर चालक को बंधनमुक्त करा लेकर वहां से निकल गया.
गोली लगने की सूचना पर अहियापुर के जमादार आरके सिंह मौके पर पहुंचे. लोगों से पूछताछ के बाद सूमो को जब्त कर थाने ले आये. पुलिस एसकेएमसीएच से लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल में गोली से घायल व्यक्ति को खोजती रही, लेकिन उसका पता नहीं चल सका. इधर, ग्रामीणों ने बताया कि करीब शाम पांच बजे एक युवक बाइक से आया. उसने स्थानीय लोगों को बताया कि उसके पिता को कुछ अपराधी लाल सूमो से अपहरण कर ले जा रहा है. इसके बाद कुछ लोग उसकी बात सुन कर मदद करने के लिए एकत्र हो गये. जैसे ही गाड़ी जमालाबाद की ओर से बांध होते हुए संगमघाट पुल के पास पहुंची. पहले से मौजूद लोगों ने गाड़ी पर पथराव कर दिया. गाड़ी में बैठे लोग हवाई फायरिंग करते हुए संगमघाट से पहाड़पुर की ओर भागने लगे. अहियापुर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह विवाद लेनदेन से जुड़ा बताया जा रहा है. गाड़ी भाड़े की है, जो बैरिया से भाड़ा किया गया था.
गाड़ी को जब्त कर इस प्रकरण की छानबीन की जा रही है.
कोर्ट परिसर में अफरातफरी, ब्रह्मपुरा व माड़ीपुर चौक बने अखाड़ा