मुजफ्फरपुर : अपनी कार्यशैली के लिए चर्चित पुलिस ने एक अनोखा उदाहरण पेश किया है. ठगी के आरोपित नहीं, बल्कि शिकार व्यक्ति को ही पकड़ लिया. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामला मनियारी थाना क्षेत्र के शाहरपुर मरीचा का है. पटना की अगमकुआं थाने की पुलिस ने ऐसा कर दिखाया है. मनियारी थाने की स्टेशन डायरी में यहां से उठाये गये ठगी के शिकार व्यक्ति के संबंध में जानकारी नहीं है. गिरफ्तार व्यक्ति अरुण कुमार को पुलिस ने पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस की यह कार्यशैली से इलाके में चर्चा का
Advertisement
मनियारी से ठगी के शिकार को पुलिस ने उठाया, भेजा जेल
मुजफ्फरपुर : अपनी कार्यशैली के लिए चर्चित पुलिस ने एक अनोखा उदाहरण पेश किया है. ठगी के आरोपित नहीं, बल्कि शिकार व्यक्ति को ही पकड़ लिया. पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामला मनियारी थाना क्षेत्र के शाहरपुर मरीचा का है. पटना की अगमकुआं थाने की पुलिस ने ऐसा कर दिखाया है. […]
मनियारी से ठगी
विषय बना हुआ है.
बताया जाता है कि वैशाली जिले के चेहराकलां थाना क्षेत्र के सेहान छपरा निवासी विश्वनाथ राय का पुत्र अरुण कुमार पटना के धनंजय सिंह नाम के एक ठग के झांसे में आ गया था. केंद्रीय विद्यालय, पटना में नौकरी दिलाने के नाम पर झांसा देकर अरुण कुमार से करीब 7.5 लाख रुपये ले चुका है. अरुण ने महुआ स्थित अपनी कपड़ा दुकान व तंबाकू बेचकर ठग को पैसा दिया था. लेकिन धनंजय नौकरी नहीं दिला सका और कारोबार भी चौपट हो गया है. इसके बाद शर्म के मारे उसने घर-परिवार तक छोड़ दिया. दर-दर की ठोकरें खाता रहा.
आरोपित की पत्नी ने दर्ज करायी थी अपहरण की प्राथमिकी , आरोिपत बोला, मैं खुद आया
केंद्रीय विद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर लिये थे 7.5 लाख रुपये
बाकी 40 हजार लेने के लिए आया था आरोपित
हम खुद आये थे, आवेदन फड़वा देंगे . इस बीच, यहां मौजूद लोगों ने ठग की वीडियो रिकॉर्डिंग की. जिसमें कहा था कि मेरा अपहरण नहीं हुआ है. पटना जाकर पत्नी से थाने में दिया गया आवेदन फड़वा देंगे. और तीन माह बाद अरुण का 7.50 लाख रुपये भी वापस करेंगे. लेकिन, पुलिस ने स्थानीय लोगों द्वारा की गयी वीडियो रिकॉर्डिंग को साक्ष्य के रूप में देखने के बाद ठगी के शिकार व्यक्ति को गिरफ्तार कर ले गयी और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
दादा-दादी के अंतिम संस्कार व बहन की शादी में नहीं आया था घर
इस बीच सदमे में जी रहे दादा-दादी की मौत हो गयी. शर्म के मारे अंतिम संस्कार में घर नहीं आया. फिर बहन की शादी हुई. उस खुशी में भी शरीक नहीं हुआ. पैसे की ठगी होने के बाद अविवाहित रहकर जीवन जीने लगा. उसके पास जीवन जीने का कोई साधन ही नहीं बचा था. फिर अपना पैसे के लिए ठग के पीछे-पीछे लगातार पटना में ठोकरें खाता रहा. मेहनत कर कमाई के बाद सारा पैसा ठग को खोजने में लगाता रहा. लेकिन, झांसा देनेवाला ठग नहीं मिल सका. एक दिन पटना जंकशन के समीप अचानक ठग से अरुण की मुलाकात हुई. यहां फिर से झांसा मिला कि केवल 40 हजार रुपये और दे दो तो तुम्हें सूद समेत 42 लाख रुपये वापस कर देंगे. अरुण ने इसके लिए हामी भर दी.
अखिलेश ने करायी प्राथमिकी, ठग भी गिरफ्तार
इस बीच, 1.70 लाख रुपये ठगी का एक और शिकार चेहराकलां निवासी अखिलेश पासवान ने धनंजय सिंह को झांसा देकर पैसा ठगने की प्राथमिकी अगमकुआं थाने में करायी है. इसके बाद पुलिस ने ठगी के आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को ठगी के शिकार व ठगी के आरोपित दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
पटना पुलिस ने सहयोग मांगा था, उसे दिया गया है. पुलिस का कहना था कि आरोपित अरुण कुमार को पीआर बांड पर मुक्त कर देंगे. इसलिए स्टेशन डायरी में इस मामले को दर्ज नहीं किया गया है.
अमित कुमार, थानाध्यक्ष, मनियारी
किसी भी आरोपित को जब बाहर की पुलिस हिरासत में लेती है तो स्थानीय थाने की स्टेशन डायरी में पूरी जानकारी देना अनिवार्य है. बिना स्टेशन डायरी में मामला दर्ज कराये यहां से पटना पुलिस उसे कैसे ले गयी है उसे देखना होगा.
अजय कुमार, डीएसपी पश्चिमी.
40 हजार और लेने शाहपुर मरीचा आया था ठग
अरुण बोला मेरे घर व गांव में तो मुझे कोई पैसा नहीं देगा. मनियारी के शाहपुर मरीचा आइए. जीजा दिलीप राय से 40 हजार दिला देंगे. दोनों के बीच सात जनवरी का समय व जगह तय हुआ. ठग यहां पर पैसे के लिए पहुंचा था. इसकी जानकारी ठग ने अपनी पत्नी को नहीं थी. पत्नी ने पति का इंतजार किया. अरुण को आरोपित कर पटना के अगमकुआं थाने में अपहरण की प्राथमिकी करा दी. पुलिस को धनंजय के शाहपुर मरीचा गांव में होने की जानकारी मिली. पटना पुलिस ने मनियारी पुलिस से संपर्क साधा व यहां चली आयी. गिरफ्तार कर लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement