मनमानी. बीबीगंज में उपद्रवियों ने बिजलीकर्मियों को बनाया बंधक, मारपीट मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज स्थित सर्वोदय नगर में शनिवार रात करीब नौ बजे कुछ उपद्रवियों ने 200 केवीए का नयाट्रांसफॉर्मर व पोल को जेसीबी से गिरा कर क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, करीब एक दर्जन बोलेरो सवार लोगों ने एस्सेल के लाइनमैन व […]
मनमानी. बीबीगंज में उपद्रवियों ने बिजलीकर्मियों को बनाया बंधक, मारपीट
मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज स्थित सर्वोदय नगर में शनिवार रात करीब नौ बजे कुछ उपद्रवियों ने 200 केवीए का नयाट्रांसफॉर्मर व पोल को जेसीबी से गिरा कर क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं, करीब एक दर्जन बोलेरो सवार लोगों ने एस्सेल के लाइनमैन व काॅन्ट्रेक्टर के कर्मियों के साथ मारपीट की. इसके बाद उसे बंधक बना लिया. इसकी सूचना एस्सेल के अधिकारियों ने सदर थाने को दी. हालांकि, उपद्रवी मौके का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे. इस कारण करीब दस घंटे तक पूरे इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रही. देर रात लाइन चालू होने के बाद बंधक बने कर्मचारियों को छोड़ा गया.
जानकारी के अनुसार सर्वोदय नगर में ऑरेंज वैली स्कूल के समीप ट्रांसफॉर्मर कई सालों से ओवरलोड चल रहा था. लोड कम करने के लिए एडिशनल ट्रांसफॉर्मर लगाया गया था. ट्रांसफॉर्मर के लगाने के लिए स्थान चयन को लेकर मोहल्ला के लोग विरोध कर रहे थे. वाद-विवाद के बीच मोहल्ला के लोगों के साथ सहमति बनी कि ऑरेंज वैली स्कूल के गेट के पास ट्रांसफॉर्मर लगा दिया जाये. इसके बाद गुरुवार से ट्रांसफॉर्मर लगाने के लिए नया डीपी बनाने का काम शुरू हुआ. शनिवार शाम को स्ट्रक्चर तैयार कर ट्रांसफॉर्मर लोड कर दिया. नये ट्रांसफॉर्मर से लाइन चालू करने की तैयारी चल रही थी,
इसी बीच अचानक रात नौ बजे के करीब बोलेरो पर आये लोगों ने पहले से मौजूद जेसीबी से ट्रांसफॉर्मर व पोल को तोड़ कर गिरा दिया. इसके बाद मौके पर मौजूद एस्सेल कर्मियों व ठेकेदार के कर्मचारी के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार किया. एस्सेल के कॉरपोरेट जीएम आशीष राजदान ने बताया कि बोलेरो से आये कुछ लोगों ने ट्रांसफॉर्मर व पोल को क्षति ग्रस्त कर दिया. इनके नाम व पता की जानकारी जुटायी जा रही है. मामले में मीनापुर की एक ईंट-भट्टा कारोबारी की संलिप्तता सामने आयी है. सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. बताया कि एस्सेल को 1.50 लाख का नुकसान हुआ है.
सर्वोदय नगर में अतिरिक्त ट्रांसफॉर्मर लगाने के दौरान हमला
मौके का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे उपद्रवी
10 घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा इलाका, लोगों में आक्रोश
उपद्रवियों द्वारा जेसीबी से िगराया गया ट्रांसफॉर्मर.
समय पर पहुंच जाती पुलिस, तो पकड़े जाते आरोपित
सर्वोदय नगर में अगर समय पर पुलिस पहुंच जाती तो उपद्रवी मौके पर ही पकड़े जाते. लेकिन पुलिस सूचना मिलने के दो घंटे के बाद पहुंची. इधर घटना को लेकर एस्सेल के कर्मी से लेकर कांट्रेक्टर दहशत में है. ट्रांसफॉर्मर व पोल गाड़ने पर बार-बार इस तरह के समस्या आ रही है. पुलिस से सहयोग नहीं मिलता है. इस स्थिति में काम करना मुश्किल हो गया है.