मुजफ्फरपुर : धीरे-धीरे फिर ठंड बढ़ने से रेल सेवा एक बार और बाधित होने लगी है. ठंड के साथ कोहरा भी छाने लगा है. हालांकि, कोहरा अभी दिन में नहीं बल्कि रात में छा रहा है. इसके बाद भी ठंड व कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है. आलम यह है कि मुजफ्फरपुर से […]
मुजफ्फरपुर : धीरे-धीरे फिर ठंड बढ़ने से रेल सेवा एक बार और बाधित होने लगी है. ठंड के साथ कोहरा भी छाने लगा है. हालांकि, कोहरा अभी दिन में नहीं बल्कि रात में छा रहा है. इसके बाद भी ठंड व कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार रोक दी है. आलम यह है कि मुजफ्फरपुर से गुजरनेवाली सभी ट्रेनें को रद्द की जाने लगी हैं.
मंगलवार को तीन ट्रेनें बरौनी लखनऊ, लिच्छवी एक्सप्रेस और अवध असम ट्रेन को रद्द कर दी गयी, जबकि और ट्रेनें 26 घंटा लेट से स्टेशन पर पहुंच रही है. इससे यहां से अपनी यात्रा शुरू करनेवाले यात्री परेशान हो रहे हैं. उन्हें स्टेशन पर ठंड में रहना पड़ रहा है. आनेवाले यात्रियों के परिजनों को इंतजार करना पड़ रहा है.
एक दिन बाद पहुंच रहीं ट्रेनें
अपने नियत समय से चलनीवाली वैशाली सुपर फास्ट व सप्तक्रांति सुपरफास्ट ट्रेनें भी 5 से 6 घंटा विलंब से जंकशन पहुंची. ट्रेनें के लेट चलने से स्टेशन पर यात्री नाराज दिख रहे थे. कभी स्टेशन पर उद्घोषणा सुन रहे थे, तो कभी पूछताछ काउंटर पर जाकर जानकारी ले रहे थे. बार-बार यात्री यही सवाल कर रहे थे कि ट्रेन कब आयेगी. इसी तरह बिहार संपर्क क्रांति 10 घंटा व आम्रपाली 18 घंटे लेट से आयी. ट्रेनों पर सवार यात्रियों के परिजन भी जंकशन पर ट्रेन कब आयेगी के लिए पूछताछ काउंटर के चक्कर लगाते दिखे. यह वाकया लगभग सभी ट्रेनों में देखने को मिला.
यह ट्रेनें रहीं लेट
ग्वालियर मेल 10घंटा
स्वतंत्रासेनानी 26घंटा
वैशाली सुपर फास्ट 6घंटा
बिहार संपर्कक्रांति 10घंटा
मौर्य ध्वज 10घंटा
सप्तक्रांति सुपर फास्ट डाउन 5घंटा
जनसाधारण 6घंटा
आम्रपाली एक्सप्रेस 18 घंटा