मुजफ्फरपुर : सरकारी कर्मचारियों के लिए नया साल छुट्टियों का तोहफा लेकर आया. साल का आगाज ही छुट्टियों से हुआ. रविवार होने के कारण अधिकारियों व कर्मचारियों को परिवार, सगे-संबंधियों व दोस्तों के साथ समय बिताने का मौका मिला. लेकिन, यह खुशी इस साल चार गुनी होने जा रही है. वैसे कइयों के लिए तो यह पांच गुनी खुशी लायेगी.
सुनने में यह अटपटा जरूर है, पर सच है. राज्य सरकार ने गुरु गोविंद सिंह की 350 वीं जयंती के अवसर पर तीन से पांच जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी है. इस बीच सिर्फ दो जनवरी को ही कार्यालय खुला रहेगा. जो अधिकारी व कर्मी लंबी छुट्टी की योजना पहले ही बना चुके थे, वे दो जनवरी के लिए इस दिन के लिए सीएल भर चुके हैं. यानी उनके लिए पांच दिन मौजा-ही-मौजा.