मौसम शुष्क रहेगा. धूप व बादल के बीच लुका-छिपी चलती रहेगी. इधर, दिसंबर महीने में मौसम के पांचवी बार यू-टर्न लेने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. दिन में तेज धूप निकलने से गुलाबी ठंड का मजा ले रहे लोग अब इससे बचने की जुगत में हैं. घरों में अलाव सुलगने लगा है. गरम कपड़ों के बाजार में रौनक आ गयी है.
Advertisement
कड़ी धूप के बाद सात डिग्री घटा तापमान
मुजफ्फरपुर: उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हाे रही बर्फवारी से ठंड बढ़ गयी है. सूर्य के पूरे दिन बादलों में छिपे होने व पुरवा हवा चलने से मंगलवार को दिन का तापमान सात डिग्री नीचे चला गया. दिन का पारा 18.5 डिग्री हो गया है, जो सामान्य से 2.7 डिग्री कम है. हालांकि, […]
मुजफ्फरपुर: उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हाे रही बर्फवारी से ठंड बढ़ गयी है. सूर्य के पूरे दिन बादलों में छिपे होने व पुरवा हवा चलने से मंगलवार को दिन का तापमान सात डिग्री नीचे चला गया. दिन का पारा 18.5 डिग्री हो गया है, जो सामान्य से 2.7 डिग्री कम है. हालांकि, न्यूनतम तापमान में खास गिरावट नहीं आयी है. लेकिन मौसम विभाग के अनुसार, एक-दो दिनों में न्यूनतम तापमान भी गिर सकता है. ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र पूसा के अनुसार, अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान 17-20 डिग्री व न्यूनतम 10-12 के बीच रह सकता है. इस दौरान औसतन 3-6 किमी की गति से पुरवा हवा चलेगी. हवा में नमी होने के कारण रात व सुबह में कोहरा छाया रहेगा. आर्द्रता सुबह में 95 प्रतिशत तक रहेगा. उत्तर बिहार के जिलों में फिलहाल बारिश की संभावना नहीं है.
क्या है पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस )
पश्चिमी विक्षोभ देश के उत्तरी क्षेत्र में सर्दी के मौसम में आनेवाले ऐसे तूफान को कहते हैं, जो वायुमंडल की ऊंची तहाें में भूमध्य सागर व कैस्पियन महासागर से आयी नमी के कारण बारिश व बर्फवारी का रूप ले लेती है. इससे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ जाता है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ को रबी की फसल, विशेष कर गेहूं के लिए बेहतर माना जाता है. इसके अधिक सक्रिय रहने पर बारिश होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement