22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरुषोत्तम बने चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष

मुजफ्फरपुर: मंगलवार को चैंबर सभागार में आयोजित बैठक में परिषद सत्र 2016-17 के नव निर्वाचित व सहवरित सदस्यों ने नये कार्यसमिति के मुख्य पदों के लिए सर्वसम्मति से सदस्यों को मनोनीत किया गया. जिसमें पुरुषोत्तम लाल पोद्दार नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नये अध्यक्ष चुने गये. वहीं रमेश चंद्र टिकमानी व प्रमोद […]

मुजफ्फरपुर: मंगलवार को चैंबर सभागार में आयोजित बैठक में परिषद सत्र 2016-17 के नव निर्वाचित व सहवरित सदस्यों ने नये कार्यसमिति के मुख्य पदों के लिए सर्वसम्मति से सदस्यों को मनोनीत किया गया. जिसमें पुरुषोत्तम लाल पोद्दार नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के नये अध्यक्ष चुने गये. वहीं रमेश चंद्र टिकमानी व प्रमोद कुमार मोदी उपाध्यक्ष, जय प्रकाश अग्रवाल कोषाध्यक्ष, अनुप कुमार ककरानिया महामंत्री, मुकेश कुमार अग्रवाल व उमेश कुमार हिसारिया संयुक्त मंत्री तथा गरीबनाथ बंका आं. अंकेक्षक चुने गये. नव निर्वाचित सदस्यों ने चयनित सदस्यों को बधाई दी.

साधारण श्रेणी में 13, सहकारी श्रेणी में 7 व सहवरित में 5 सदस्य शामिल है. साधारण श्रेणी में अनुप कुमार ककरानिया, उमेश कुमार हिसारिया, प्रमोद कुमार मोदी, पुरुषोत्तम लाल पोद्दार, सज्जन कुमार कहनानी, जय प्रकाश अग्रवाल, श्याम लाल पोद्दार, रंजीत कुमार साह, अरूण कुमार धानुका, महेंद्र कुमार तुलस्यान, मुकेश कुमार अग्रवाल, रवि मोटानी, राज कुमार साह. सहकारी श्रेणी में सज्जन कुमार शर्मा, कुणाल अग्रवाल, भरत अग्रवाल, गरीबनाथ बंका, राजीव कुमार केजड़ीवाल, राज अवतार नाथानी, श्रवण कु नाथानी. सहवरित सदस्यों में कैलाशनाथ भरतिया, रमेश चंद्र टिकमानी, मोती लाल छापड़िया, डॉ कृष्ण मुरारी टिकमानी व श्रीराम बंका शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें