मुजफ्फरपुर : हवा के रुख बदलने से मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है. पुरवा हवा के चलने से वातावरण में नमी बढ़ने से रात में घना कुहासा छायेगा. दिन में देर से सूर्य देवता के दर्शन होंगे़ धूप-छांव की लुका-छिपी लगी रहेगी. अगले दो दिन में पारा के नीचे आने से ठंड रफ्तार पकड़ सकती है.
Advertisement
हवा ने बदला रुख, छायेगा घना कुहासा
मुजफ्फरपुर : हवा के रुख बदलने से मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है. पुरवा हवा के चलने से वातावरण में नमी बढ़ने से रात में घना कुहासा छायेगा. दिन में देर से सूर्य देवता के दर्शन होंगे़ धूप-छांव की लुका-छिपी लगी रहेगी. अगले दो दिन में पारा के नीचे आने से ठंड रफ्तार […]
राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग के नोडल पदाधिकारी ए सत्तार ने बताया के पुरवा हवा चलने की वजह से मौसम में बदलाव आया है. अगले दो तीन दिन में तापमान नीचे जाने का अनुमान है. इधर, सोमवार सुबह से ही मौसम ने रंग बदलने
का संकेत दे दिया. दोपहर में झलक दिखाने के बाद धूप गुम हो गयी. शाम में हवा तेज चलने से पिछले दो-तीन दिनों की अपेक्षा ठंड बढ़ने का एहसास हुआ. वैसे जहां तक तापमान का सवाल है, अब भी अधिकतम व न्यूनतम पारा सामान्य से दो डिग्री ऊपर चल
रहा है. सोमवार काे अधिकतम तापमान
25.2 व न्यूनतम 12.2 डिग्री दर्ज किया
गया.
चलेगी पुरवा हवा, देर से निकलेगी हल्की धूप
अगले दो तीन दिन में तापमान में होगी गिरावट
मौसम में उतार-चढ़ाव, रहें सतर्क
दिसंबर में पिछले दस साल में मौसम में इतना उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया. मौसम वैज्ञानिक भी मानते हैं कि इस साल मौसम बार-बार यू टर्न ले रहा है. मौसम का इस तरह रंग बदलना सेहत के लिए खतरे की घंटी है. कभी सरदी तो कभी गरमी से लाेग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. सरदी के मौसम में जुकाम-खांसी तो आम बात है. लेकिन पारा के उपर नीचे जाने से ब्रेन स्ट्रोक, डायबिटीज, हाई बल्ड प्रेशर, दमा व एलर्जी की संभावना अधिक होती है. इससे बचाव के लिए सावधान रहने की जरुरत है. खास कर बच्चा व बुजुर्ग को विशेष एहतियात बरतना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement