मुजफ्फरपुर : मौसम का मिजाज रविवार को कुछ बदला हुआ रहा. सुबह में देर से धूप निकली, तो दोपहर होते ही धूप की तेज क्षीण हो गयी. रविवार को अधिकतम तापमान 24.2 व न्यूनतम 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तापमान के सामान्य से अधिक रहने से दो दिनों से गुलाबी ठंड बनी हुईहै.
हालांकि राजेंद्र कृषि विश्वविधालय पूसा के मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकता है. लेकिन फिलहाल मौसम स्थिर बना हुआ है. मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 28 दिसंबर तक अधिकतम तापमान 21- 23 व न्यूनतम 9 – 11 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.