मुजफ्फरपुर : शहर के चांदनी चौक स्थित मोतिहारी रोड पर एक पेट्रोल पंप के पास शनिवार की दोपहर एक ट्रक शराब जब्त की गयी है. उत्पाद विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. जब्त ट्रक पर 445 कार्टन शराब लदी थी है. इसकी अनुमानित की कीमत सवा करोड़ से ज्यादा आंकी गयी है. ट्रक की तलाशी के दौरान उत्पाद विभाग को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं.
Advertisement
सवा करोड़ की शराब जब्त चांदनी चौक पर उत्पाद विभाग की छापेमारी
मुजफ्फरपुर : शहर के चांदनी चौक स्थित मोतिहारी रोड पर एक पेट्रोल पंप के पास शनिवार की दोपहर एक ट्रक शराब जब्त की गयी है. उत्पाद विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. जब्त ट्रक पर 445 कार्टन शराब लदी थी है. इसकी अनुमानित की कीमत सवा करोड़ से ज्यादा आंकी […]
उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित को शनिवार की दोपहर सूचना मिली चांदनी चौक से मोतिहारी जाने वाले रास्ते में एक पेट्रोल पंप के पास हरियाणा के नंबर का ट्रक खड़ा है. उसमें आलू के बोरे के नीचे शराब छुपा कर रखी गयी है. सूचना पर अधीक्षक ने इंस्पेक्टर मनोज कुमार, इंस्पेक्टर सौरभ कुमार, दारोगा नीलकमल, भिखारी प्रसाद और रामेश्वर प्रसाद टुड्डू की विशेष टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेजा. करीब एक घंटे तक सादे लिबास में टीम ने ट्रक की रेकी की. करीब एक घंटे में कोई भी
व्यक्ति ट्रक के आसपास नहीं आया. इसके बाद टीम ने जब ट्रक को घेर कर तलाशी शुरू की. जब्त शराब आइबी ब्रांड की व हरियाणा में बनी है. उत्पाद अधीक्षक ऑपरेशन की मॉनीटरिंग कर रहे थे.
ट्रक पर आलू के बोरे के नीचे छुपा कर रखी थी 445 कार्टन शराब
जब्त की गयी शराब की बोतलें दिखाती उत्पाद विभाग की टीम.
चांदनी चौक स्थित एक पेट्रोल पंप के पास शराब लदे ट्रक को जब्त कर लिया गया है. उस पर लदे आलू के बाेरे के नीचे 445 कार्टन शराब छुपा कर रखी गयी थी. कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है.
कुमार अमित, उत्पाद अधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement