मुजफ्फरपुर: प्रोन्नति व बकाया भुगतान की मांग को लेकर बिहार राज्य अराजपत्रित्र कर्मचारी संघ (सेवांजली) के बैनर तले एमआइटी कर्मियों ने प्राचार्य कार्यालय के बाहर धरना दिया. कर्मचारियों का नेतृत्व संघ के सचिव भाग्य नारायण पासवान कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि प्रवेशिका उत्तीर्ण समूह घ कर्मचारियों का समूह ग में प्रोन्नति काफी दिनों से लंबित है. इसके अलावा कर्मचारियों को एसीपी का लाभ भी नहीं मिल रहा है. यही नहीं वर्ष 1996-97 के बोनस की बकाया राशि का भुगतान भी अभी तक नहीं किया गया है.
इस संबंध में कॉलेज प्रशासन ने पूर्व में हुई वार्ता के दौरान इस पर सहमति जतायी थी. इसके बावजूद आज तक उसे पूरा नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गयी तो वे जल्द ही उग्र आंदोलन करेंगे. बाद में कर्मचारियों ने 15 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा. इसमें छठे वेतनमान व वेतन भुगतान एमआइटी के सेंट्रल बैंक की शाखा से करने की मांग भी शामिल थी.