मुजफ्फरपुर: शहर के करीब तीन हजार वेपर में एलक्ष्डी लाइट लगायी जायेगी. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. नगर निगम प्रशासन ने बिजली की बचत व खर्च को कम करने के लिए इस तरह की योजना बना रही है.
नगर विकास एवं आवास विभाग की ओर से ब्रेडा एजेंसी ने वेपर में लगे बल्ब को बदल कर एलक्ष्डी लाइट लगाने का प्रस्ताव आगे बढ़ाया है. एजेंसी के डिप्टी डायरेक्टर ने बताया है कि अन्य बल्ब की तुलना में एलक्ष्डी से बिजली खपत कम होने के साथ ही रोशनी बेहतर होती है. एजेंसी के अनुसार, एक एलक्ष्डी लाइट पर 80 से 90 वाट बिजली की खपत होती है.
वर्तमान में शहर के वेपर लाइटों में सोडियम बल्ब लगे हैं. एक बल्ब पर 200 से 250 वाट बिजली की खपत हो रही है. इसके कारण निगम के लिए यह काफी खर्चीला साबित हो रहा है. पिछले वर्ष दिसंबर में पटना में हुई विभागीय बैठक में एजेंसी की ओर से नगर आयुक्त को यह सुझाव दिया गया था. इसमें बताया गया था कि पटना व गया जैसे शहरों में पुराने बल्ब के स्थान पर एलक्ष्डी लाइट लगायी गयी है. नगर आयुक्त सीता चौधरी ने बताया, सशक्त स्थायी समिति की बैठक में जल्द ही एलक्ष्डी लाइट के प्रस्ताव को रखा जायेगा. इसके बाद आगे का निर्णय लिया जायेगा.
रामदयालु में आज गुल रहेगी बिजली
मेंटेनेंस कार्य को लेकर भिखनपुरा पावर सब स्टेशन से जुड़े टाउन वन फीडर की बिजली बुधवार सुबह नौ से शाम के पांच बजे तक गुल रहेगी. इसमें अतरदह, पोखरिया पीड़, सातपुरा, इंदिरा नगर, मझौलिया धर्मदास, आदर्श नगर आदि मोहल्ले शामिल हैं. इन इलाकों में सुबह नौ बजे से बिजली बंद रहेगी. इस दौरान ट्रांसफॉर्मर की डीप अर्थिग, इंसुलेटर, जजर्र तार आदि को दुरुस्त करने का काम होगा.