22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर में मार्च जैसी धूप से सेहत को भी नुकसान

मुजफ्फरपुर: इन दिनों मौसम में हो रहे बदलाव लोगों की समझ में नहीं आ रहा है. सुबह में कड़ाके की ठंड तो दोपहर में मार्च जैसी धूप से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. सुबह में गर्म कपड़े पहन कर भी ठिठुरने वाले लोग दोपहर में पसीने से भीग गये. न्यूनतम व अधिकतम तापमान में […]

मुजफ्फरपुर: इन दिनों मौसम में हो रहे बदलाव लोगों की समझ में नहीं आ रहा है. सुबह में कड़ाके की ठंड तो दोपहर में मार्च जैसी धूप से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. सुबह में गर्म कपड़े पहन कर भी ठिठुरने वाले लोग दोपहर में पसीने से भीग गये. न्यूनतम व अधिकतम तापमान में इतना अधिक अंतर स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह साबित हो रहा है. डाॅक्टर भी इतनी तेजी से बदलने मौसम को देख कर हैरान हैं.

ऐसे मौसम में ठंड लगने की समस्या बढ़ गयी है. डॉक्टरों का कहना है कि शरीर इतनी जल्दी बदलते मौसम को स्वीकार नहीं करता. अचानक गरमी लगने से जब गरम कपड़ों को उतारना ठंड को दावत देना है. मौसम में बदलाव ब्लड प्रेशर में भी बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव लाता है. ठंड में ब्लड प्रेशर कम हो जाता है, लेकिन अचानक मौसम में बदलाव होने से ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है. सांस व एलर्जी की समस्या बढ़ जाती है.

मौसम को बरदाश्त नहीं करने पर वायरल फीवर होने की समस्या बढ़ जाती है. पहले से सांस पीड़ित व हर्ट के मरीजों के अटैक की संभावना बढ़ जाती है. बुजुर्गों को मौसम में इस तरह का बदलाव ज्यादा परेशान करती है.
सावधान नहीं रहने पर लग सकती है ठंड
मौसम के अनुकूल शरीर को ढलने में समय लगता है. लेकिन इन दिनों जिस तरह ठंड व उसके बाद गरमी का आभास हो रहा है. यह स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है. ऐसे मौसम में सेहत खराब होने की संभावना अधिक हो गयी है. लोगों को जल्दी ठंड लग जाती है. वायरल फीवर की संभावना भी बनी रहती है. ऐसे मौसम में जल्दबाजी नहीं करना चाहिए. दोपहर में धूप होने के साथ ही गर्म कपड़े नहीं उतारे.
डॉ दीपक कुमार, फिजिशियन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें