कुढ़नी : तुर्की ओपी क्षेत्र के तुर्की भवानीपुर गांव के एक घर से बुधवार की देर रात एक घर में घुस बक्सा लेकर भागना घूरन महतो के पुत्र मिट्ठू महतो को महंगा पड़ गया. उसे जेल की हवा खानी पड़ी. जयनाथ साह के घर में करीब बारह बजे रात में मिट्ठू घुस गया. एक कमरे में रखा बक्सा लेकर वह भागने लगा. खटपट की आवाज़ पर जयनाथ की पत्नी यशोदा देवी की नींद खुली.
उन्होंने देखा कि मिट्ठू बक्सा लेकर भाग रहा है. यशोदा ने शोर मचाया. शोर सुनकर जगे घरवाले व ग्रामीणों ने मिट्ठू को रंगेहाथ दबोच लिया. सूचना पर पहुंचे ओपी प्रभारी अमित कुमार ने उसे हिरासत में लिया. गुरुवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जयनाथ साह ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.