30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारू में बोलेरो सवारों ने युवती को अगवा िकया

पारू : दही बेचने जा रही एक नाबालिग लड़की को बुधवार की सुबह बोलेरो सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया. वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन लड़की को लेकर भागने में बदमाश सफल रहे. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने एसएच 74 को जाम कर दिया. पुलिस दबिश को देखते हुए लड़की को फुलवरिया […]

पारू : दही बेचने जा रही एक नाबालिग लड़की को बुधवार की सुबह बोलेरो सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया. वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन लड़की को लेकर भागने में बदमाश सफल रहे. घटना के विरोध में ग्रामीणों ने एसएच 74 को जाम कर दिया. पुलिस दबिश को देखते हुए लड़की को फुलवरिया मठ के समीप छोड़ बदमाश फरार हो गये. लड़की की बरामदगी होने पर लोगों ने जाम हटाया. इस मामले में लड़की के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

सुबह करीब छह बजे घने कुहासे के बीच बोलेरो सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. वहां मौजूद लोगों के शोर मचाने के बाद भी वे भागने में सफल रहे. इसकी खबर फैलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गये. चैनपुर चिउताहां गांव के पास एसएच जाम कर दिया. सूचना पर पारू व देवरिया थाने की पुलिस पहुंची. बोलेरो के भागने की दिशा में पीछा किया. लड़की को बरामद
पारू में बोलेरो
करने के बाद लोगों ने सुबह करीब नौ बजे जाम हटाया.
लड़की ने पुलिस को बताया कि वह सुबह करीब छह बजे दही का मटकी लेकर बेचने निकली थी. घर से कुछ दूर ही आगे बढ़ी कि पारू की ओर से बोलेरो आकर रुकी. उसमें तीन युवक थे. चेहरा ढंक रखा था. उन लोगों ने दही हांडी फेंक दी और जबरन गाड़ी में बिठा लिया. और देवरिया की ओर भागने लगे. हालांकि कुछ देर बाद ही पीछे से पुलिस जीप आते देख फुलवरिया मठ के पास गाड़ी से उतार दिया और भाग गये. इसके बाद स्थानीय लोगों की सहायता से परिजन को सूचित किया. थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने बतया कि पुलिस दबिश के कारण लड़की को छोड़ कर बदमाश फरार हो गये. उनकी धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.
तीन घंटे के बाद छोड़ा
घर से दही बेचने के लिए निकली थी युवती
गुस्साये लोगों ने जाम किया एसएच-74
आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें