19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामदयालु-अघोरिया बाजार-कलमबाग रोड से

माड़ीपुर-जूरनछपरा-टावर चौक मुजफ्फरपुर : शहर के पांच रूटों पर तकरीबन 38 एटीएम थे, जिनमें से 23 एटीएम ही चालू दिखे. महज एसबीआइ के दो एटीएम से ही 100 के नाेट िनकल रहे थे. बाकी के एटीएम से 2000 के नोट ही िनकल रहे थे. रामदयालु से अघोरिया बाजार चौक के बीच एसबीआइ के एक एटीएम […]

माड़ीपुर-जूरनछपरा-टावर चौक

मुजफ्फरपुर : शहर के पांच रूटों पर तकरीबन 38 एटीएम थे, जिनमें से 23 एटीएम ही चालू दिखे. महज एसबीआइ के दो एटीएम से ही 100 के नाेट िनकल रहे थे. बाकी के एटीएम से 2000 के नोट ही िनकल रहे थे. रामदयालु से अघोरिया बाजार चौक के बीच एसबीआइ के एक एटीएम से निकल रहे 2000 के नोट. वहीं एसबीआइ का दूसरा एटीएम व एक्सिस बैंक एटीएम बंद.
अघोरिया बाजार चौक से कलमबाग चौक : एसबीआइ, पीएनबी, एचडीएफसी, इंडियन ओवरसीज बैंक के एक-एक एटीएम चालू, लेकिन निकल रहे केवल 2000 नोट. सेंट्रल बैंक के दो, बैंक ऑफ बड़ौदा के दो एटीएम बंद.
छाता चौक से माड़ीपुर : लेनिन चौक के पास एसबीआइ के दो एटीएम चालू, निकल रहे थे केवल 2000 के नोट. एक्सिस बैंक व पीएनबी का एटीएम बंद. चक्कर मैदान के पास एसबीआइ, बटलर रोड में एसबीआइ, बैंक ऑफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम चालू, लेकिन केवल 2000 के नोट. माड़ीपुर रोड में एचडीएफसी का एक एटीएम चालू, निकल रहे केवल 2000. सेंट्रल बैंक व आइसीआइसीआइ बैंक का एटीएम बंद
माड़ीपुर से जूरन छपरा मोड़ : एक्सिस बैंक के दो एटीएम चालू, निकल रहे केवल 2000.
इमली-चट‍्टी से कंपनीबाग : इमली चट‍्टी में एसबीआइ व एचडीएफसी का एटीएम चालू, केवल 2000. फेडरल बैंक, आइसीआइसीआइ व इलाहाबाद बैंक का एटीएम बंद.
जूरन छपरा मोड़ से टावर : जूरन छपरा में एक्सिस बैंक का एटीएम चालू, केवल 2000. सेंट्रल बैंक व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम बंद. एसबीआइ रेडक्रॉस एटीएम चालू निकले 100 व 2000 के नोट. कंपनीबाग रोड में आइसीसीआइ बीएसएनएल के निकट पीएनबी व स्टेशन रोड में पीएनबी के एटीएम चालू दोनों में केवल 2000 के नोट.
सरैयागंज टावर पर सेंट्रल बैंक की मुख्य शाखा का एटीएम बंद.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें