डॉ संजय पंकज को जन्म दिन पर िगफ्ट देते डॉ रामजी प्रसाद.
Advertisement
पारिवारिक संबंधों के भाव प्रवण रचनाकार डॉ पंकज
डॉ संजय पंकज को जन्म दिन पर िगफ्ट देते डॉ रामजी प्रसाद. साहित्यकारों ने मनाया युवा कवि का प्रणव पर्व मुजफ्फरपुर : सहज संवेदना के कवि संजय पंकज पारिवारिक संबंधों के भाव-प्रवण रचनाकार हैं. इनकी रचनात्मकता में स्नेह, संवेदन, लय व मर्म का सघन अंतर्वंध है. ये लोगों के बीच रह कर अपने प्रणव-भाव को […]
साहित्यकारों ने मनाया युवा कवि का प्रणव पर्व
मुजफ्फरपुर : सहज संवेदना के कवि संजय पंकज पारिवारिक संबंधों के भाव-प्रवण रचनाकार हैं. इनकी रचनात्मकता में स्नेह, संवेदन, लय व मर्म का सघन अंतर्वंध है. ये लोगों के बीच रह कर अपने प्रणव-भाव को जीने की निष्ठा के साथ हैं. उक्त बातें वरीय साहित्यकार डॉ शिवदास पांडेय ने सोमवार को साहित्यकार डॉ संजय पंकज के जन्म दिवस पर आयोजित प्रणव पर्व के मौके पर कही. छोटी कल्याणी स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में डॉ इंदु सिन्हा ने डॉ संजय की रचनाधर्मिता सूरज की तरह चमकने की कामना की. डॉ रेवतीरमण ने कहा कि डॉ संजय निरंतर गद्य-पद्य समृद्ध करते रहें.
डॉ पूनम सिन्हा ने उन्हें जातीय संवेदना के महत्वपूर्ण रचनाकारों की पंक्ति के रूप में रखा. डॉ पूनम सिन्हा ने उनके व्यापक चेतना की चर्चा की. डॉ रामजी प्रसाद व डॉ नंद किशोर प्रसाद सिंह ने कहा कि डॉ संजय की संवेदना साहित्य के इतर मंचों से भी दिखती है. संयोजक श्यामल श्रीवास्तव ने डॉ पंकज को नयी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बताया. इस मौके पर कुमार राहुल ने डॉ पंकज की कविताओं का पाठ किया. इस मौके पर डॉ राजीव कुमार, डॉ एचएल गुप्ता, डॉ राकेश कुमार मिश्र, डॉ बीबी सिन्हा, वीरेंद्र कुमार वीरने, पं.विनय पाठक, ब्रजभूषण शर्मा ने अपने विचार रखे. संचालन मीनाक्षी मीनल ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement