मुजफ्फरपुर : शहर में बन रहे नाले पर लंबे-लंबे स्लैब ढाले जा रहे हैं. इस कारण नाला सफाई में परेशानी होती है. इसे अब तोड़वाया जायेगा ताकि नाला सफाई करने में परेशानी ना हो. नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन ने रघुनाथ अडिग मार्ग में बने नाले पर लंबे स्लैब को तोड़कर छोटे-छोटे स्लैब बनाने का आदेश निगम के अभियंता को दिया है.
एक दिन पूर्व नगर आयुक्त शहर में निरीक्षण करने निकले, रघुनाथ अडिग मार्ग में देखा कि यहां नाले पर लंबे स्लैब बने थे, सड़क किनारे पानी जमा था. इसके बाद नगर आयुक्त ने आदेश जारी किया. बताते चले कि करीब एक साल पूर्व ही इस रोड में नाला निर्माण कराया गया था. ऐसे में सवाल यह उठता है जिस समय निर्माण हो रहा था,
उस वक्त इसे क्यों नहीं रोका गया. इधर, बताते चले कि हाल में निगम बोर्ड की बैठक में शहर में नाला के ऊपर बनने वाले लंबे स्लैब निर्माण पर रोक लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया था. जिसमें बताया गया था नाले की चौराई कम है जिसमें जेसीबी का बॉकेट नहीं घुस पाता है, लंबे स्लैब ढाल देने के कारण उसमें सफाई कर्मी अंदर घुसकर सफाई नहीं कर सकते है. इसी को लेकर यह फैसला लिया गया.
अतिक्रमण पर लगेगा दस लाख जुर्माना : कमरा मोहल्ला स्थित स्वीस गेट के पास अतिक्रमण करने वालों पर निगम प्रशासन ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है. इस स्वीसगेट के पास धीरे-धीरे अतिक्रमण बढ़ रहा है, इसे जल्द नहीं रोका गया तो यहां से पानी का बहाव बंद हो जायेगा. शहर में जल जमाव की समस्या पैदा होगी. यहां अतिक्रमण करने वालों पर निगम प्रशासन दस लाख रुपये तक जुर्माने की कार्रवाई कर सकता है.
बताते चले कि यहां पर अतिक्रमण को लेकर अंचल निरीक्षक व वार्ड जमादार ने निगम प्रशासन काे सूचित किया है कि यहां धीरे-धीरे अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है. अगर जल्द इसे रोका नहीं गया तो आगे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इसके बाद निगम प्रशासन की ओर से उक्त जगह की पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है कि कहां व कितने लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. इसके बाद निगम प्रशासन कार्रवाई शुरू करेगा. इस जगह पर अतिक्रमण को लेकर पूर्व में भी कई बार कुछ लोगों की ओर से शिकायत की जा चुकी है.
इमलीचट्टी पंप नहीं हुआ चालू : इमली-चट्टी सरकारी बस स्टैंड स्थित पानी पिछले तीन दिनों से खराब है. इस कारण करीब 10 हजार आबादी के सामने जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. इससे स्टेशन रोड, इमली-चट्टी, बैंक रोड, योगिया मठ, सूतापट्टी, गुजराती बस्ती व जूरन छपरा के कुछ इलाकों में जल संकट की स्थिति बनी हुई है. लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड पार्षद शीतल गुप्ता ने बताया कि तीन दिनों से पंप खराब है,
किसी तरह स्लम एरिया में किसी तरह टैंकर से पानी पहुंचाया गया, लेकिन लोगाें को काफी परेशानी हो रही है. सबसे अधिक परेशानी योगिया मठ, बैंकर रोड, गुजराती बस्ती में रह रहे सैकड़ों गरीब परिवारों को परेशानी हो रही है. जल कार्य अधीक्षक केके सिंह ने बताया कि पंप ठीक हो रहा है, गुरुवार की सुबह से जलापूर्ति शुरू हो जायेगी.