27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर से गांव तक 33 हजार छात्र देंगे परीक्षा

मुजफ्फरपुर: इंटरमीडिएट परीक्षा शनिवार से शुरू होगी. पहले दिन पहली पाली में विज्ञान, कॉमर्स में इंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी पाली में कला संकाय में दर्शनशास्त्र व वोकेशनल कोर्स वाले राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा होगी. पहली पाली पूर्वाह्न् 9.45 से 1.00 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली अपराह्न् 1.45 से 5.00 बजे तक होगी. […]

मुजफ्फरपुर: इंटरमीडिएट परीक्षा शनिवार से शुरू होगी. पहले दिन पहली पाली में विज्ञान, कॉमर्स में इंटरप्रेन्योरशिप की परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी पाली में कला संकाय में दर्शनशास्त्र व वोकेशनल कोर्स वाले राष्ट्रभाषा हिंदी की परीक्षा होगी.

पहली पाली पूर्वाह्न् 9.45 से 1.00 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली अपराह्न् 1.45 से 5.00 बजे तक होगी. परीक्षा 28 फरवरी तक चलेगी. इसमें 33,300 परीक्षार्थी भाग लेंगे. परीक्षा 32 केंद्रों पर होगी. जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग ने परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली. हड़ताली कर्मियों से निबटने के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. बाधा डालने वाले कर्मियों पर प्राथमिकी की जायेगी. हड़ताल वाले कॉलेजों में क्लर्क की भी प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी मुस्तफा हुसैन मंसूरी ने बताया कि एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार के साथ एलएस कॉलेज, महेश प्रसाद सिंह साइंस कॉलेज, आरडीएस कॉलेज, नीतीश्वर सिंह कॉलेज, लोहिया कॉलेज का निरीक्षण किया. डिग्री कॉलेजों के +2 परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र 70 प्रतिशत गुरुवार को वितरण कर दिया गया. शेष प्रवेश पत्र शुक्रवार को वितरण हो गया. परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र का कोई संकट नहीं है. सभी वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. परीक्षा में छह फुट के बेंच पर तीन व पांच फुट के बेंच पर दो परीक्षार्थी बैठेंगे. सभी केंद्राधीक्षकों को कदाचार मुक्त परीक्षा लेने का निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें