मुजफ्फरपुर : बीएमपी-15 में नाई के पद पर कार्यरत जवान मनोज कुमार ठाकुर ने शराब के नशे में गुरुवार को जमकर हंगामा किया. इस दौरान उसने राहगीरों के साथ गाली-गलौज व मारपीट भी की. बाद में मौके पर पहुंचे बीएमपी के डीएसपी सुनील कुमार ने उसे गिरफ्तार कर उत्पाद अधीक्षक के हवाले कर दिया. जवान के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
Advertisement
शराबी बीएमपी जवान गिरफ्तार
मुजफ्फरपुर : बीएमपी-15 में नाई के पद पर कार्यरत जवान मनोज कुमार ठाकुर ने शराब के नशे में गुरुवार को जमकर हंगामा किया. इस दौरान उसने राहगीरों के साथ गाली-गलौज व मारपीट भी की. बाद में मौके पर पहुंचे बीएमपी के डीएसपी सुनील कुमार ने उसे गिरफ्तार कर उत्पाद अधीक्षक के हवाले कर दिया. जवान […]
बताया जाता है कि नशे में बेसुध जवान बीएमपी-6 के गेट संख्या-दो पर हंगामा कर रहा था. हर आने-जानेवाले
शराबी बीएमपी जवान
लोगों से उलझ रहा था. विरोध करने पर उनके साथ गाली-गलौज भी कर रहा था. नशे की हालत में कुछ राहगीरों के साथ मारपीट भी की. करीब
शराब के नशे में
दो घंटे तक जवान वहां हंगामा करता रहा. राहगीरों ने इसकी उदंडता की शिकायत बीएमपी के डीएसपी सुनील कुमार से की. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी सुनील कुमार आधा दर्जन जवानों को लेकर शाम चार बजे बीएमपी के दो नंबर गेट पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने जवान को हिरासत में लेने का निर्देश दिया. काफी मशक्कत के बाद जवानों ने उसे हिरासत में लिया. इसके बाद डीएसपी उसे लेकर उत्पाद थाने पहुंचे और अधीक्षक कुमार अमित के हवाले कर दिया. बीएमपी के इंस्पेक्टर बीरबल राय ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है.
नशे में पकड़े जा चुके हैं दारोगा
पहले भी कई पुलिस पदाधिकारी शराबखोरी व शराबियों को सहयोग करने के मामले में दागदार हो चुके हैं. विगत 27 अक्तूबर की रात विवि थाना में पदस्थापित दारोगा भगवान सिंह को भी पुलिस क्लब से शराब के नशे में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. भगवान सिंह ने शराब के नशे में एक पुलिस अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार किया था. मामले में एसएसपी विवेक कुमार ने कार्रवाई का निर्देश दिया था.
नप चुके हैं मीनापुर थानाध्यक्ष
पुलिस पर शराबियों की मदद का आरोप लगता रहा है. शराबियों व व्यवसाय में लगे लोगों काे संरक्षण देने का भी आरोप पुलिस पर लगता रहा है. खुफिया विभाग ने डीएम व एसएसपी को पत्र लिखकर आगाह भी किया था. ऐसे मामलों में शिकायत मिलने पर एसएसपी विवेक कुमार मीनापुर के थानाध्यक्ष गोरख बैठा व दारोगा शशिरंजन पर कार्रवाई कर चुके हैं. थाना क्षेत्र के अली नेउरा गांव से पकड़े गये पांच में से दो शराब तस्करों को थाने से ही मुक्त करने की शिकायत एसएसपी को मिली थी. डीएसपी मुत्तफिक अहमद से मामले की जांच करायी गयी थी. जांच में मामला सत्य पाये जाने पर 13 नवंबर को दारोगा शशिरंजन को सस्पेंड कर दिया था. थानाध्यक्ष गोरख बैठा को भी निलंबित कर दिया गया था.
बीएमपी-6 के गेट पर कर रहा था हंगामा, राहगीरों से की मारपीट
गेट संख्या दो पर दो घंटे मचाया उत्पात
लोगों की सूचना पर मौके रक पहुंची पुलिस
उत्पाद अधीक्षक के हवाले किया
सामान्य से अधिक पी रखी थी शराब
अधिकारियों ने ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जवान की जांच की, तो उसके सामान्य से अधिक शराब सेवन की पुष्टि हुई. जांच में उसके शरीर में अल्कोहल की मात्रा 630 एमजी/100 एमएल पायी गयी. उत्पाद विभाग उसको न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement