2017 तक पूरी होगी योजना
Advertisement
सीआरपीएफ के दो बैरकों व आवास का शिलान्यास
2017 तक पूरी होगी योजना सीआरपीएफ के डीजी व बिहार के सेक्टर आइजी मौके पर पहुंचे एक साल में सभी निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य बैरक व आवास का शिलान्यास करते सीआरपीएफ के आइजी अरुण कुमार. मुजफ्फरपुर : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, झपहां के 180 बेड के दो बैरक व 07 टाइप-4 आवास का […]
सीआरपीएफ के डीजी व बिहार के सेक्टर आइजी मौके पर पहुंचे
एक साल में सभी निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य
बैरक व आवास का शिलान्यास करते सीआरपीएफ के आइजी अरुण कुमार.
मुजफ्फरपुर : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, झपहां के 180 बेड के दो बैरक व 07 टाइप-4 आवास का शिलान्यास शनिवार को किया गया. इनका शिलान्यास सीआरपीएफ के महानिदेशक दुर्गा प्रसाद, बिहार सेक्टर के आइजी अरुण कुमार ने किया. इस मौके पर सीआरपीएफ सेंट्रल जोन के एडीजी सुदीप लखटकिया, सीपीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता आर के गुप्ता, डीआइजी जीसी सीआरपीएफ टीजे जैकब समेत कई अधिकारी मौजूद थे. भवन के शिलान्यास के बाद अधिकारियों ने पौध रोपण किया. 180 मेन बैरक के निर्माण पर 13.66 करोड़ रुपये लागत आयेगी. इसका काम 24 नवंबर 2016 को शुरू किया गया है.
23 नवंबर 2017 को इसका निर्माण पूरा कर लेना है. यहां रविवार की सुबह में कई निर्धारित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 205 काेबरा (सीआरपीएफ) के शहीद सिपाही स्व रवि कुमार के नाम पर गेट नंबर दो का नामाकरण के लिए कार्यक्रम होगा. स्व कुमार सीवान जिले के रहनेवाले थे. इसके बाद ग्रुप केंद्र मोकामाघाट से आये अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व जवानों के साथ इस ग्रुप केंद्र परिसर के सभी अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी व जवान को अंग-दान का शपथ दिलाया जायेगा. करीब एक हजार कर्मियों को आइजीएमएस के माइक्रोबायोलॉजी के प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष शपथ दिलायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement