23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू पर भारी पड़े मोदी

मुजफ्फरपुर: न्यू पुलिस लाइन मैदान मोदी की रैली के लिए बीजेपी को मुहैया करा दिया गया है. गौरतलब है कि बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली तीन मार्च को इस मैदान में होनी है्. इसी मैदान के लिए तीन मार्च को ही राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रशासन से मांग […]

मुजफ्फरपुर: न्यू पुलिस लाइन मैदान मोदी की रैली के लिए बीजेपी को मुहैया करा दिया गया है. गौरतलब है कि बीजेपी के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रैली तीन मार्च को इस मैदान में होनी है्. इसी मैदान के लिए तीन मार्च को ही राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने प्रशासन से मांग की थी. जिसको लेकर राजद और बीजेपी में जुबानी जंग जारी थी. अंतत: प्रशासन ने मैदान बीजेपी को मुहैया करा दिया.

मोदी की रैली में सुरक्षा व्यवस्था पुलिस के लिए चुनौती

तीन मार्च को न्यू पुलिस लाइन मैदान में गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी की रैली में सुरक्षा व्यवस्था पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है. आतंकी खतरे की आशंका को देखते हुए जिला व पुलिस प्रशासन सुरक्षा को लेकर काफी चौकस है. मंगलवार की रात डीएम अनुपम कुमार ने एक बैठक भी बुलायी थी, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष रुप से चर्चा की गयी. बैठक के दौरान एसएसपी सौरभ कुमार, एसडीओ पूर्वी व पश्चिमी, एएसपी अभियान राणा ब्रजेश, नगर डीएसपी अनिल कुमार, नगर थानाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सहित कई अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

बताया जाता है कि शहरी क्षेत्र के आवासीय होटल, रेस्ट हाउस, ढाबा, घनी बस्ती सहित हाल के दिनों में किराये पर मकान लेने वालों का पुलिस वेरिफिकेशन करायेगी. वही होटल व रेस्ट हाउस के मालिक को प्रतिदिन ठहरने वाले लोगों की पूरी सूचना स्थानीय थाने में उपलब्ध कराने को कहा गया है.

वहीं अन्य जरूरी सुरक्षा निर्देश एक से दो दिनों के अंदर सभी थानाध्यक्ष को जारी किया जायेगा. मकान मालिकों से पुलिस अपील करेगी कि किसी भी अपरिचित या संदिग्ध गतिविधि के लोगों को किराये पर मकान नहीं दे. अगर किसी को किराये के तौर पर मकान या कमरा देते है, तो उसका पूर्ण विवरण फोटो सहित थाने में जमा करें. वही किसी संदिग्ध के ठहरने या किराये पर मकान लेने पर तुरंत नजदीकी थाना से संपर्क करने को कहा गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रैली से पूर्व लगातार छापेमारी भी की जायेगी.

बताया जाता है कि खुफिया विभाग ने शहर से सटे कई ठहरने वाले स्थानों को भी चिह्ति करते पुलिस को आगाह किया है. पटना में नरेंद्र मोदी की रैली में आतंकी धमाका को देखते हुए पुलिस मुख्यालय से भी विशेष निर्देश जारी किये गये है. बताया जाता है कि रैली के एक हफ्ते पूर्व ही मैदान को सील करने की बात कही जा रही है. हालांकि इसकी पुष्टि करने के लिए कोई अधिकारी तैयार नहीं है. इधर, रैली की सुरक्षा के लिए विशेष पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. लगभग पांच हजार से अधिक पुलिस कर्मी की तैनाती करने की योजना बनायी गयी है.

नमो से बात करने की कसक रह गयी मन में
मुजफ्फरपुर: अहमदाबाद के चाय चौपाल से बीजेपी के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने देश भर में 300 जिलों के एक हजार चाय स्टॉल को वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित किया. मुजफ्फरपुर के अहियापुर चौक पर लगे चाय स्टॉल पर शाम होते ही लोग जुटने लगे. वीडियो कॉफ्रेंसिंग से नरेंद्र मोदी से सीधा संवाद को लेकर लोग उत्सुक थे. शाम छह बजे वीडियो कॉनफ्रेसिंग से नरेंद्र मोदी उपलब्ध हुए. चाय की चुस्की के साथ ही चाय की महत्ता पर भी चर्चा करने लगे. मोदी ने सीधे संवाद में कहा कि गुड गवर्नेस व सुशासन पर आपसे सीधे बात करूं इसलिए यह माध्यम अपनाया गया है. उन्होंने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि हमने भी चाय बेचते हुए बहुत कुछ सीखा. चाय बेचते-बेचते कई ऐसे लोग मिलते थे जिससे जिंदगी में कुछ सीखना अच्छा लगता था. उन्होंने कहा कि अगर यह प्रयोग सफल हुआ तो आगे भी आठ-दस दिनों में लोगों से जुड़ने की कोशिश की जायेगी. फीड बैक मिलने के बाद मेरा मकसद दो करोड़ लोगों से वीडियो कॉफ्रेंसिंग से जुड़ना है.

संवाद का मुजफ्फरपुर के लोगों को नहीं मिला मौका
चाय दुकान के चौपाल पर प्रोजेक्टर के सामने सबसे आगे भाजपा नेताओं ने जगह ले रखी थी. जबकि चौपाल में पहुंचने वाले आम आदमी पीछे बैठे थे. लोगों को उम्मीद थी कि मुजफ्फरपुर के लोगों को भी मोदी से सीधे संवाद का मौका मिलेगा. लेकिन मुजफ्फरपुर की बारी आयी ही नहीं. जिससे लोग बाद में उदास दिखे. चौपाल के एक घंटे के बाद ही अधिकांश लोग वहां से निकल गये. करीब दो से ढाई सौ की संख्या में लोग जुटे थे. अहियापुर के राजेश कुमार, सोनू कुमार, सुरेश यादव सहित कई लोगों ने बताया कि उनकी इच्छा थी कि वे मोदी से कुछ सवाल करें लेकिन मौका नहीं मिला. चौपाल कार्यक्रम में नगर विधायक सुरेश शर्मा, जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, पूर्व मेयर समीर कुमार, देवी लाल, रवींद्र प्रसाद सिंह, नीरज नयन, मनीष कुमार, मनोरंजन शाही, रंजन साहू, बेबी कुमारी, संजीव कुमार सहित कई नेता मौजूद थे.

गुजरात से आया पहला सवाल
सबसे पहले गुजरात के चाय की चौपाल से बात शुरू हुई. बंगलुरु के चौपाल पर जाकर संवाद समाप्त हुआ. इस बीच सभी प्रदेश के करीब एक-एक चौपाल से लोगों ने सवाल किया. जिसका श्री मोदी ने सलीके से जवाब दिया.

बीच-बीच में नमो को लेकर नारे भी लगते रहे. चाय स्टॉल पर वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये मोदी ने देश के कई शहर से लोगों के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान सबसे पहला सवाल बड़ौदरा से एमपी-एमएलए को अपने क्षेत्र में आने को लेकर एक व्यक्ति ने किया. पटना से गोपाल के सवाल का जवाब देते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार गरीब नहीं है. बल्कि इसे गरीब दिखाया गया है. यहां पर 20 साल के विचित्र राजनीतिक कल्चर ने बिहार को तबाह करके रख दिया है. विकास करने के लिए सुनियोजित तरीके से हम सब को मिल कर विकास की योजना पर काम करना होगा. बिहार के लड़के आइएएस व आइपीएस से लेकर हर क्षेत्र में अपना स्थान बना चुके हैं. आज जितने भी टीवी चैनल हैं, उसमें 50 से 60 फीसदी एंकर बिहार के ही हैं. भारत के पूर्वी क्षेत्रों में संपदा की कमी नहीं है. जल, जंगल व खनिज सब भरपूर है. इसे सिर्फ व्यवस्थित तरीके से इस्तेमाल करने की जरूरत है.

राजनीति से लेकर शिक्षा व रोजगार व काला धन वापसी पर भी हुई चर्चा
चौपाल कार्यक्रम में देश की राजनीति, शिक्षा, रोजगार, गरीबी, पिछड़ेपन, विकास, आतंकवाद जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर भी लोगों ने सवाल पूछे. जिसका मोदी ने एक-एक कर जवाब दिया. काला धन वापस करने की बात पर मोदी ने बताया कि सत्ता में आने के बाद जरूरत पड़ने पर कानून में संशोधन करेंगे. काला धन को वापस लायेंगे. काले धन की वापस लायी गयी राशि से पांच फीसदी ईमानदार व्यक्तियों को बोनस के रूप में दूंगा, जो ईमानदारी से टैक्स चुका रहे है. नौकरी में जो सिर्फ वेतन पर आधारित हैं.

डायबिटीज की तरह है कुशासन
नरेंद्र मोदी ने सुशासन पर चर्चा करते हुए देश में गुड गवर्नेस लाने की बात कही. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि शरीर दिखने में कितना अच्छा लगता है लेकिन अगर शरीर में डायबीटिज प्रवेश कर जाये तो यही शरीर बीमारियों का यजमान हो जाता है, उसी तरह बैड गवर्नेस डायबीटिज जैसा है. एक बार आने पर शासन खराब हो जाता है. उन्होंने कहा कि हम सुशासन पर बात करना चाहते हैं. सुशासन से ही देश का भला हो सकता है. लेकिन यहां पर सुशासन के मायने समझ नहीं आ रहे.

शाम तक निराश थे संतोष
चाय दुकानदार संतोष कुमार शाम करीब छह बजे तक काफी निराश थे. संतोष का कहना था कि प्रतिदिन पांच किलो दूध की खपत होती थी. आज अभी तक मात्र दो किलो दूध की ही खपत हुई है. हालांकि चौपाल समाप्त होते-होते संतोष काफी खुश था. उन्होंने बताया कि आज 15 किलो दूध लिया था. फिर दुबारा पांच किलो और दूध लिया. जिसकी खपत हो गयी. आज आमदनी अन्य दिनों से अधिक हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें